×

मलेरकोटला: आरोपी ने कहा-AAP विधायक के कहने पर फाड़े थे कुरान के पन्ने

Newstrack
Published on: 3 July 2016 8:58 AM IST
मलेरकोटला: आरोपी ने कहा-AAP विधायक के कहने पर फाड़े थे कुरान के पन्ने
X

पंजाब: मलेरकोटला में कुरान शरीफ को फाड़ने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के एमएलए पर केस दर्ज किया है। इस मामले में अरेस्ट एक शख्स ने खुलासा किया है कि उसे 'आप' एमएलए ने इस काम के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें... दिल्ली: मनीष सिसोदिया और AAP विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

क्या है मामला

-बीती एक जुलाई को अज्ञात लोगों ने कुरान के पन्ने फाड़कर मुस्लिम इलाके में फेंक दिया था।

-इससे इलाके में तनाव फैल गया था और मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ ने स्थानीय अकाली दल के एमएलए के घर पर तोड़-फोड़ कर दी थी।

-हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी थी।

-इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

-रेश यादव ने रचि कुरान के पन्ने फाड़ने की साजिश

-अरेस्ट युवक विजय ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के महरौली से एमएलए नरेश यादव के कहने पर उसने ऐसा किया था।

-इस काम के लिए एमएलए ने उसे एक करोड़ का लालच दिया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story