×

वैगनों में भरा जा रहा पानी, महोबा जाएगा या नहीं कंफ्यूजन बरकरार

Newstrack
Published on: 6 May 2016 10:17 AM IST
वैगनों में भरा जा रहा पानी, महोबा जाएगा या नहीं कंफ्यूजन बरकरार
X

झांसीः बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए रतलाम से झांसी पहुंची पानी की ट्रेन के वैगनों में पानी भरने की तैयारी शुरु कर दी गई है। लेकिन पानी की ये ट्रेन महोबा जाएगी या नहीं इस पर असमंजस अब भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें... राजनीति का अखाड़ा बना बुंदेलखंड, न तो बुझी प्‍यास, न खत्‍म हुई आस

वैगनों में भरा जा रहा पानी

-रतलाम से झांसी पहुंची पानी की ट्रेन को लेकर सियासत गरमा रही है।

-इस सियासत पर आखिर रेलवे ने विराम लगा ही दिया है।

-झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पानी के दस वैगनों की एक ट्रेन में पानी भरना शुरू हो गया है।

लेकिन यह वैगन महोबा के लिए कब रवाना होंगे फिलहाल इस पर असमंजस बरकरार है।

देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें... बदकिस्मती बुंदेलखंड की: पानी की एक बूंद नहीं, सियासत की आ गई बाढ़

रेलवे को हेडक्वार्टर से मिला आदेश

-स्टेशन पर सप्लाई होने वाले पानी को इन वैगनों में भरा जा रहा है।

- रेलवे अधिकारियों की मानें तो उनकों इन वैगनों में पानी भरने के लिए हेडक्वार्टर से आदेश मिला है।

-कल तक रेलवे जिन पानी के वैगनों को महोबा भेजने की बात से इनकार कर रहा था।

-शुक्रवार को उन्ही टैंकरों में पानी भरना शुरू कर दिया।

पानी कहां जाएगा इस पर कंफ्यूजन

-यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि महोबा जिला प्रशासन यह पानी लेता है या फिर वापस लौटा देता है।

-क्योंकि यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का ब्यान आया था कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा भेजा हुआ पानी नहीं चाहिए।

-रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश कंचन ने बताया कि इन वैगनों को अभी फिलहाल भरा जा रहा है।

-यह वैगन कहां जाएंगे, फिलहाल अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।



Newstrack

Newstrack

Next Story