×

मोदी सरकार का मेगा शो आज, कांग्रेस ने फिर उठाए अमिताभ को लेकर सवाल

Rishi
Published on: 28 May 2016 1:54 AM IST
मोदी सरकार का मेगा शो आज, कांग्रेस ने फिर उठाए अमिताभ को लेकर सवाल
X

नई दिल्लीः मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आज दिल्ली के इंडिया गेट में सरकार की ओर से विकास पर्व का मेगा शो होने जा रहा है। ये कार्यक्रम पांच घंटे का होगा। इस बीच, कांग्रेस ने शुक्रवार को फिर सवाल उठाया कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यानी बिग बी को कार्यक्रम में क्यों शामिल किया जा रहा है। अगर मोदी के प्रोग्राम में अमिताभ जाएंगे तो उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच कैसे होगी।

कांग्रेस लगातार साध रही है निशाना

-कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक में अमिताभ का नाम भी आया था।

-सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर जांच एजेंसियों को क्या संकेत जाएगा।

-इससे जांच एजेंसियां अमिताभ के खिलाफ निष्पक्षता से जांच कैसे कर सकेंगी।

-सुरजेवाला इससे पहले भी कार्यक्रम में अमिताभ को शामिल करने पर उंगली उठा चुके हैं।

अमिताभ ने क्या कहा?

-अमिताभ ने सवाल उठा रही कांग्रेस को नजरबट्टू करार दिया है।

-उन्होंने कहा कि बच्चों को नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया जाता है।

-उसी तरह कांग्रेस भी उन पर काला टीका (आरोपों का) लगा रही है।

आज क्या होना है कार्यक्रम

-दिल्ली के इंडिया गेट में शाम को पांच घंटे का कार्यक्रम होना है।

-इसमें सरकार के ज्यादातर मंत्री और बॉलीवुड की हस्तियां शिरकत करेंगी।

-अमिताभ बच्चन को सिर्फ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का हिस्सा करना है।

-प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

-दूसदर्शन इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा।

पिछले साल भी मनाया था जश्न

साल 2015 में मोदी सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 'साल एक, शुरुआत अनेक' नाम से जश्न मनाया था। इस साल उसके मुकाबले जश्न की तैयारी को और बड़ा स्वरूप दिया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story