×

रिजल्‍ट आते ही सोशल साइट्स पर कुछ ऐसे उड़ रहा कांग्रेस का मजाक

Newstrack
Published on: 19 May 2016 12:42 PM IST
रिजल्‍ट आते ही सोशल साइट्स पर कुछ ऐसे उड़ रहा कांग्रेस का मजाक
X

नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनावों की तस्‍वीरे सामने आने लगी है। असम में बीजेपी आगे चल रही है वहीं बंगाल में भी बीजेपी को 10 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं। पांचों राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। नतीजे करीब आते ही सोशल साइट्स पर मोदी की जयकार के साथ ही कांग्रेस पर तंज कसने वाले कमेंट आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें... ममता ने कभी बेचा था दूध, जानिए दीदी से जुड़े कुछ और भी FACTS

फेसबुक पर अनुराग मुस्कान ने कमेंट किया है कि ''5 राज्यों के चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि पूरे देश में अब कांग्रेस के पास उतनी भी 'ज़मीन' नहीं बची जितनी अकेले रॉबर्ट वाड्रा के पास है''

आइए जानते हैं कुछ और कमेंट—

यह भी पढ़ें...असम में BJP के पहले CM होंगे सोनोवाल, ऐसे शुरू हुआ था पॉलिटिकल करियर

यह भी पढ़ें... पहली बार तमिल फिल्मों में इन्होंने पहनी थी स्कर्ट, छठी बार बनेंगी सीएम



Newstrack

Newstrack

Next Story