×

कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन! बुकलेट में कश्मीर बना दिया भारत अधिकृत कश्मीर

Rishi
Published on: 3 Jun 2017 8:32 PM IST
कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन! बुकलेट में कश्मीर बना दिया भारत अधिकृत कश्मीर
X

लखनऊ: कांग्रेस ने कश्मीर को ‘भारत अधिग्रहित कश्मीर’ बताकर सियासी हलकों को गर्मा दिया है। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर दिल्ली से चलकर राजधानी पहुंचे कांग्रेसी नरेन्द्र मोदी को विफल पीएम घोषित करने आए थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच शीर्षक से एक बुकलेट जारी की। पर उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। ठीक उसी तरह जैसे....गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।

कांग्रेस नेताओं ने जो बुकलेट बांटी, उसमें उन्होंने ये दर्शाया की कश्मीर के एक हिस्से पर भारत ने कब्ज़ा कर रखा है। बुकलेट के पेज नंबर 12 पर जो मैप है उसमें कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है।

अब इसे राजनीतिक स्टंट कहा जाए या फिर कुछ और पर इस प्रकरण ने बैठे बिठाए सत्तारूढ दल भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है।

इस मुद्दे पर हमने कई कांग्रेस नेताओं ने बात करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

बीजेपी नेता सोनू सिंह ने कहा ज़रा सा दिमाग खर्च कर लें, की जिसके लिए अभीतक सैकड़ों शहीदों ने हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी हो, कम से कम उनकी शहादत को तो इस तरह बदनाम न ही करें। वरना ये जनता आपको कहीं का भी नहीं छोड़ेगी।

ये देख अब आप ही फैसला करिए :



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story