TRENDING TAGS :
प. बंगाल: सोनिया-राहुल के लिए भरवाया वफादारी का बॉन्ड, हाई कमान नाराज
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हालिया विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की राज्य इकाई अपने विजयी विधायकों से स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा रही है। इसका मकसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अपनी वफादारी दिखना है। गौरतलब है कि सभी विधायकों ने बॉन्ड भरा है।
सभी 44 विधायकों ने किए दस्तखत
-राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को जीते हुए सभी 44 विधायकों से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए।
-इसमें लिखा था कि सभी विधायक सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी रखेंगे।
-100 रुपए के स्टांप पेपर वाले इस शपथपत्र पर विधायकों ने हस्ताक्षर किए।
-इसमें यह सुनिश्चत किया गया है कि विधायक 'किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल' नहीं होंगे।
हाईकमान ने पूछा-ऐसा क्यों करवाया ?
-कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस काम पर नाराजगी जताई है।
-मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अधीर चौधरी से पूछा गया कि ऐसा क्यों करवाया जा रहा है ?
-चौधरी का जवाब था, ‘यह किसी तरह का बॉन्ड नहीं है जिसे जबरन भरवाया गया हो, या फिर जिसे ना मानने पर किसी के ऊपर कार्रवाई होगी।'
क्या लिखा है बॉन्ड में ?
-दो पन्ने के इस स्टांप पेपर के पहले प्वाइंट में लिखा है- मैं बिना किसी शर्त के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करता हूं, जिसे अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
-दूसरे प्वाइंट में लिखा है कि विधान सभा का हिस्सा होते हुए मैं पार्टी के खिलाफ हो रही किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहूंगा।
-मैं पार्टी के खिलाफ कोई भी नकारात्मक बात भी नहीं कहूंगा।
-ऐसे किसी काम को करने की जरूरत लगने पर मैं पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।