सूरजेवाला का आरोप- मोदी सरकार ने 45k करोड़ के घोटालेे पर पर्दा डाला

Newstrack
Published on: 7 July 2016 9:07 AM GMT
सूरजेवाला का आरोप- मोदी सरकार ने 45k करोड़ के घोटालेे पर पर्दा डाला
X

नई दिल्‍लीः कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सूूरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए घोटाले को छिपाने का आरोप लगाया हैं। सूूरजेवाला का कहना है कि मोदी सरकार ने टेलीकॉम घोटाले पर पर्दा डाला। सूूरजेवाला ने ट्वीट कर कहा हैै कि मोदी सरकार ने टेलीकॉम कंपनी में 45 हजार करोड़ के घोटाले पर पर्दा डाला है।

सूरजेवाला ने लगाए आरोप

-ये घोटाला मनरेगा से ज्यादा बड़ा है।

-मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।

-टेलीकॉम कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया गया।

-सीएजी 1971 का लक्ष्य यह था कि टेलीकॉम कंपनी अपनी आय कम न दिखा सकें।

-जब इस आॅडिट की प्रक्रिया शुरू की गई तो 6 कंपनियों को ऐतराज था

-उनका कहना था कि सीएजी के द्वारा निजी कंपनियों का आॅडिट नहीं किया जा सकता।

Newstrack

Newstrack

Next Story