×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संसद में मोदी सरकार को घेरने के लिए सोनिया के घर कांग्रेस की बैठक

Aditya Mishra
Published on: 16 July 2018 1:30 PM IST
संसद में मोदी सरकार को घेरने के लिए सोनिया के घर कांग्रेस की बैठक
X

दिल्ली: विपक्ष संसद के मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में विपक्षी नेताओं की आज शाम को बैठक होनी है। विपक्षी दल की बैठक से पहले यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़े...सोनिया ने राहुल को बताया अपना बॉस, कहा- 2004 के चुनाव की तरह हो तैयारी

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में आज शाम को विपक्षी नेताओं की बैठक होनी है। इस बैठक में विपक्ष में शामिल प्रमुख दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि मॉनसूत्र सत्र में विपक्षी एकता के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

वहीं इससे पहले सोनिया गांधी के घर पर भी एक बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में मॉनसून सत्र के ऐजेंडे पर नेता विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा इस बैठक में राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष पद के चुनाव पर भी मंथन होगा।

बता दे कि पीजे कुरियन के उपाध्यक्ष पद से एक जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद वे राज्यसभा के उपाध्यक्ष पद के चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी दल मॉनसून सत्र के एजेंडे पर मंथन करेंगे।

ये भी पढ़े...कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में बोले राहुल- TRP पॉलिटिक्स में माहिर PM मोदी

मॉनसून सत्र के दौरान चुनाव के आसार

माना जा रहा है कि सरकार मॉनसून सत्र के दौरान ही चुनाव करवा सकती है। हालांकि, सत्ताधारी बीजेपी ने इस मसले पर अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।

संविधान में राज्यसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई निश्चत समय सीमा का जिक्र नहीं है और परंपरा के अनुसार राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष का चुनाव मौजूदा उपाध्यक्ष के सेवानिवृत्त होने के कुछ महीने बाद होता रहा है।

विपक्ष चुनाव के पक्ष में दिख रहा है हालांकि बहुत कुछ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस के रुख पर निर्भर करेगा।

इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस इस पद के लिए विपक्ष के उम्मीद को समर्थन दे सकती है। हालांकि किसी पार्टी ने नहीं कहा है कि वह अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है। कयास यह लगाया जा रहा है कि टीएमसी या एनसीपी से विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार किसी को बनाया जा सकता है।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्ष मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति भी इस बैठक में बनाने की संभावना है, माना जा रहा है कि विपक्ष सत्र में मॉब लिंचिंग, बैंक धोखाधड़ी, किसानों की दशा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मसलों को लेकर सरकार को घेर सकती है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story