×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जमानत पर रिहा अजय बोले- मुलायम और मोदी के इशारे पर जेल में दी गई यातना

Newstrack
Published on: 4 May 2016 4:14 PM IST
जमानत पर रिहा अजय बोले- मुलायम और मोदी के इशारे पर जेल में दी गई यातना
X

वाराणसीः कांग्रेस एमएलए अजय राय ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और सपा प्रमुख मुलायम के कहने पर जेल में उन्‍हें यातनाएं दी गईं। जमानत के बाद बुधवार को अजय काशी पहुंचे थे। उन्‍हें बीते साल अन्याय प्रतिकार यात्रा में हुए बवाल के आरोप में रासुका के तहत फतेहगढ़ जेल में बंद किया गया था।

यह भी पढ़ें... नोएडा में PM मोदी को काले झंडे दिखाएंगे किसान,लगाया वादाखिलाफी का आरोप

एमएलए ने क्‍या कहा

-एमएलए ने कहा जेल में उन्हें जमीन पर सोने के लिए मजबूर किया गया।

-जबकि उन्हें पैर में सार्टिका की बीमारी के कारण डाॅक्टर ने सख्त बिस्तर पर सोने की सलाह दी थी।

-इसके बावजूद जानबूझ कर जमीन पर सुलाया गया और उन्हें जाड़े में नहाने के लिए ठंडा पानी दिया गया।

डॉक्‍टर से नहीं कराया गया इलाज

-तीन महीने तक पैर में तकलीफ होने के बाद भी डाॅक्टर को नहीं दिखाया गया।

-उनका दाहिना पैर काफी हद तक खराब होने की हालत में पहुंच चुका है।

-अजय राय भी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी करें।

-मोदी के चुनाव का खर्चा मांगने की उन्हें सजा मिली है।

-मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने का दवाब पहले से था।

मोदी के चुनाव खर्च पर डाली थी याचिका

-मोदी के चुनाव खर्च के लिए उन्होंने याचिका दायर की थी।

-बीजेपी में शामिल होने के लिए भी कहा गया था।

-मोदी के प्रतिनिधि ने जेल के अंदर जाकर पीएम के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर पिटिशन को वापस लेने का दबाव बनाया।

-वे किसी के भी दबाव में नहीं आएंगे मोदी, मुलायम और मायावती के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे ।

-हाईकोर्ट ने भी कहा कि एनएसए लगाने के मामले में डीएम ने अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story