×

मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों का एक और पोस्टर, लगाई आरोपों की झड़ी

Rishi
Published on: 9 Jun 2016 3:18 AM IST
मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों का एक और पोस्टर, लगाई आरोपों की झड़ी
X

इलाहाबादः पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेसियों का पोस्टर वॉर जारी है। ताजा पोस्टर में मोदी की सरकार को नाकारा बताया गया है। इसके साथ ही अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी वगैरा पर भी निशाना साधा गया है।

यह भी पढ़ें...BJP की रैली से पहले कांग्रेसियों का बवाल, शाह के पोस्टर पर चलाई चप्पल

क्या लिखा गया है पोस्टर में?

-मोदी सरकार के दो साल को नाकारा बताया गया है।

-सरकार को सभी मोर्चों पर फेल करार दिया गया है।

-पोस्टर में कहा गया है कि मोदी और उनकी टीम का पर्दाफाश हो चुका है।

-बीजेपी के नेता पापों को धोने इलाहाबाद आ रहे हैं।

-बता दें कि 13 और 14 जून को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक संगम नगरी में है।

यह भी पढ़ें...VIDEO: मुसलमानों ने योगी को बताया TIGER, पोस्टर में बाकी नेता गधे

नेताओं-मंत्रियों पर भी निशाना

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आपराधिक छवि का बताया गया है।

-योगी आदित्यनाथ को दंगाई, स्मृति ईरानी को अनपढ़ कहा गया है।

-सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी को आरएसएस का लाल बताया गया है।

-यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को गो तस्कर करार दिया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story