×

CONG ने जारी किया PM का पोस्‍टर, 'बहारों फूल बरसाओ मेरा फेंकू आया है'

Newstrack
Published on: 11 Jun 2016 2:45 PM IST
CONG ने जारी किया PM का पोस्‍टर, बहारों फूल बरसाओ मेरा फेंकू आया है
X

इलाहाबादः संगम नगरी में यूपी चुनाव की रणनीति तैयार करने जा रही बीजेपी की दो दिवसीय बैठक से एक दिन पहले कांग्रेसी नेताओं ने विवादित पोस्‍टर जारी किया है। पोस्‍टर में पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। इसमे ऊपर पीएम मोदी की और नीचे कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद और जिला महासचिव श्रीश चंद दुबे की तस्‍वीर लगी है।

यह भी पढ़ें... BJP नेता ने जारी किया सपा का विवादित पोस्टर, शिवपाल को किया टारगेट

पोस्‍टर का टाइटल है 'फेंकू दिवस' इसमें लिखा है कि बहारों फूल बरसाओ मेरा फेंकू आया है, स्विस बैंक घूमकर आया है काला धन खरबोट के लाया है। इसमें पीएम को उड़ते हुए दिखाया गया है इतना ही नहीं पोस्‍टर के नीचे की पंक्ति में मजाकिया अंदाज में मोदी की म‍ीटिंग में सभी को आमंत्रित किया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story