TRENDING TAGS :
मोदी के प्रोग्राम में अमिताभ को बुलाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
नई दिल्लीः मोदी सरकार के तमाम कैंपेन्स से जुड़े रहने वाले अमिताभ बच्चन के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि पनामा पेपर मामले में अमिताभ का नाम है। फिर मोदी सरकार के 28 मई को दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में उन्हें क्यों रखा गया है?
कांग्रेस ने क्या कहा?
-कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक में अमिताभ पर आरोप लगे हैं। मोदी सरकार उन्हें प्रोग्राम में क्यों शामिल कर रही है।
-पीएम उनके साथ कार्यक्रम करेंगे तो सरकार की जांच एजेंसियों को क्या गलत मैसेज नहीं जाएगा?''
सरकार और बीजेपी ने क्या कहा?
-कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा- अमिताभ का ईवेंट में आना और पनामा पेपर्स जांच अलग मामले हैं।
-बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस पर हमला कर रही है। कांग्रेस के नेता खुद करप्शन में फंसे हैं।
-बीजेपी सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अमिताभ की पॉपुलैरिटी से जलती है, क्योंकि राहुल गांधी को लोग पसंद नहीं करते।
अमिताभ ने ये दिया जवाब
-एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अमिताभ ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया है।
-उन्होंने कहा कि प्रोग्राम मैं नहीं, आर माधवन होस्ट कर रहे हैं।
-'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ईवेंट में मैं एक छोटा-सा सेगमेंट कर रहा हूं।'
समर्थन में ऋषि कपूर
-अमिताभ के समर्थन में ऋषि कपूर हैं, उन्होंने कहा कि वह सीनियर एक्टर हैं। बेटी बचाओ कैम्पेन कर रहे हैं तो गलत क्या है।
-क्या गांधी इस बात से जल रहे हैं कि अमिताभ बच्चन किसी दूसरी सरकार के लिए कुछ कर रहे हैं।