×

PM के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत को कब्जा करना चाहते है- सिंघवी

Aditya Mishra
Published on: 22 Oct 2018 11:16 AM IST
PM के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत को कब्जा करना चाहते है- सिंघवी
X

नई दिल्ली: आजाद हिन्द फ़ौज बनाकर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आमने -सामने आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजाद हिन्द फ़ौज की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला था।

मोदी ने कहा था “एक परिवार को बड़ा बताने के लिए, देश के अनेक सपूतों, वो चाहें सरदार पटेल हों, बाबा साहेब आंबेडकर हों, उन्हीं की तरह ही, नेताजी के योगदान को भी भुलाने का प्रयास किया गया। ये दुखद है"।

अब कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि बीजेपी स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को हथियाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें...जयंती पर विशेष: पत्रों से झलकता है नेताजी का दिव्य चिंतन

मोदी राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत को कब्जा करना चाहते है- सिंघवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनु अभिषेक सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लालकिले से गलत बयानबाजी कर रहे हैं। नेताजी के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’को मोदी ने बदलकर‘ तुम मुझे खून पसीना दो, मैं तुम्हें भाषण दूंगा’कर दिया है।

उन्होंने पीएम के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को हथियाने का प्रयास कर रही है। मोदी राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत को हथियाना चाहते हैं इसलिये नेता सुभाषचंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य राष्ट्रीय नेताओं का गलत संदर्भ में इस्तेमाल करते हैं।

नेताजी और सरदार पटेल के मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा हिन्दू महासभा के बारे में विचारों का उल्लेख करते हुए सिंघवी ने कहा कि ये नेता समभाव और समरसता में विश्वास करते थे। भाजपा और उसके नेता इन राष्ट्रीय नेताओं के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

ब्रिटिश शासन का साथ देती है बीजेपी

सिंघवी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि आगे बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा वाले लोगों का योगदान नहीं रहा है बल्कि कई मौकों पर उन्होंने राष्ट्र के विरुद्ध काम करते हुए ब्रिटिश शासन का साथ दिया। ये ठीक बात नहीं है। बीजेपी से कांग्रेस को सीखने की जरूरत नहीं है। उनके नेता अनर्गल बयानबाजी न करे।

पीएम मोदी पर लगाए आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत पर कब्जा करना चाहते हैं इसलिये नेता सुभाषचंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य राष्ट्रीय नेताओं का गलत संदर्भ में इस्तेमाल करते हैं।

नेताजी और सरदार पटेल के मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा हिन्दू महासभा के बारे में विचारों का उल्लेख करते हुए सिंघवी ने कहा कि ये नेता समभाव और समरसता में विश्वास करते थे। भाजपा और उसके नेता इन राष्ट्रीय नेताओं के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

ये भी पढ़ें...नेताजी को सात दशकों में वह सम्मान क्यों नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे: मंत्री



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story