TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस ने PM पर लगाए 10 आरोप, झूठा साबित करने पर देंगे एक लाख इनाम

Newstrack
Published on: 23 May 2016 1:48 PM IST
कांग्रेस ने PM पर लगाए 10 आरोप, झूठा साबित करने पर देंगे एक लाख इनाम
X

इलाहाबादः मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेसी नेताओं ने एक पोस्‍टर जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार सिर्फ बातों की खा रही है जबकि जमीनी हकीकत में उसकी सारी बातें और वादे हवाई ही साबित हुए हैं। पोस्टर में विपक्षियों ने पीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बकायदा 10 सवाल उठाए हैं।

यह भ्‍ाी पढ़ें... पोस्‍टर लगवाने वाले BJP नेता होंगे अरेस्‍ट ? सपा ने दर्ज कराया केस

चुनावी वादें न पूरा करने का आरोप

-कांग्रेसियों ने पीएम मोदी पर चुनवी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।

-इसको लेकर इलाहाबाद में कांग्रेसी नेताओं ने बकायदा शहर में एक पोस्टर चौराहे पर टांग दिया।

-जिसमे रोजगार,गंगा की सफाई,राम मंदिर निर्माण,दाऊद की वापसी सहित दस मांगे लिखी गई हैं।

-इसमे कहा गया की मोदी जब जनता से वोट मांगने गए तो उन मुद्दों को लेकर जनता के सामने गए।

-लेकिन इन दस मुद्दों पर उन्होंने जनता के साथ धोखा किया।

कांग्रेसियों ने किया एेलान

शहर कांग्रेस के महासचिव इरसादुल्ला और अभिन्न वार्ष्णेय ने इसी के साथ इस पोस्टर में ऐलान किया कि

''अगर किसी को लगता है कि मोदी जी ने पोस्टर में लिखे गए उन दस वादों में से एक भी पूरे कर दिए हों तो वो पूरे दस्तावेज के साथ उनसे संपर्क करे और एक लाख का इनाम ले जाए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है की वो बकायदा उस को सम्मानित भी करेंगे।''



\
Newstrack

Newstrack

Next Story