×

राजबब्बर के निशाने पर शाह का बेटा, बोले- 'जय हो' कंपनी सबसे तेज निकली

aman
By aman
Published on: 9 Oct 2017 1:58 PM IST
राजबब्बर के निशाने पर शाह का बेटा, बोले- जय हो कंपनी सबसे तेज निकली
X

लखनऊ: यूपी प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार (09 अक्टूबर) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी को मिल रही कथित मदद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पूरी पार्टी को निशाने पर लिया। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने संवाददताओं से बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में 16 हजार फीसदी के इजाफे पर तंज कसते हुए कहा, 'इस देश मे ‘स्टैंड अप इंडिया’ के नाम पर बहुत कंपनियां खोली गई। लेकिन ‘जय हो’ कंपनी सबसे तेज़ निकली। वो तो कमाल कर गई। बाकी कंपनियां सरकार की गलत नीति से बंद हो गई, लेकिन जय हो कंपनी ने जबर्दस्त मुनाफा किया।'

राजबब्बर बोले, ‘अमित शाह के बेटे की कंपनी का विकास देखकर तो यही लगता है कि देश में ‘बेटा मॉडल’ का विस्तार हुआ है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, किसी बिजनेस स्कूल में ‘बेटा मॉडल’ नहीं सिखाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को चलाने वाले के अंकल ही पीएम हों, जिसका पिता ‘मोटा भाई’ शाह हो। वो इतना मुनाफा क्यों ना कमाएं। सत्ता की कुंजी आखिर उन्हीं के पास है।’

ये भी पढ़ें ...राहुल ने मोदी से पूछा- जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार?

दिख गई वादों की सच्चाई

राजबब्बर बोले, एक बेचारा गरीब चाय बेचने वाले ने तीन साल में 125 करोड़ लोगों से कितने वादे किए उसकी सच्चाई सबको पता चल गई। उन्होंने कहा, जैसे ही मंदिर शब्द आता है, हमलोग सम्मान में अपना सिर झुका लेते हैं। लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में मंदिर बनवाने का वादा करने वाली पार्टी ने देश में सिर्फ अपनी बीजेपी की सरकार बनाई। देश के बेचारे गरीबों ने रोजगार और बेहतर सरकार की उम्मीद में बीजेपी को वोट दिया। लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 'माया मिली ना राम' वाली हालत हो गई है। राजबब्बर ने बीजेपी के बारे में कहा, जब इन्हें कुछ नजर नहीं आता, तो मंदिर का अध्याय खोल लेते हैं।

ये भी पढ़ें ...गुजरात में गरजे राहुल, बोले- झूठ सुन-सुनकर ‘विकास’ पागल हो गया

जय शाह की कंपनी की 'जय हो'

राजबब्बर ने कहा, अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में 16 हजार फीसदी के इजाफे पर तंज कसते हुए कहा, इस देश मे 'स्टैंड अप इंडिया' के नाम पर बहुत कंपनियां खोली गई। लेकिन 'जय हो' कंपनी सबसे तेज़ निकली। वो तो कमाल कर गई। बाकी कंपनियां सरकार की गलत नीति से बंद हो गई, लेकिन जय हो कंपनी ने जबर्दस्त मुनाफा किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा राजबब्बर ने ...

कहीं नहीं पढ़ाया जाता 'बेटा मॉडल'

राजबब्बर बोले, 'अमित शाह के बेटे की कंपनी का विकास देखकर तो यही लगता है कि देश में 'बेटा मॉडल' का विस्तार हुआ है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, किसी बिजनेस स्कूल में 'बेटा मॉडल' नहीं सिखाया जा सकता।' कहा, जिस कंपनी को चलाने वाले के अंकल ही पीएम हों, जिसका पिता 'मोटा भाई' शाह हो, वो इतना मुनाफा क्यों ना कमाएं। सत्ता की कुंजी आखिर उन्हीं के पास है।'

ये भी पढ़ें ...BJP प्रेसिडेंट के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार की जांच हो : कांग्रेस-आप

कहां गया रोजगार का वादा

राजबब्बर बोले, 'पीएम ने तीन साल बाद अब एक अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है। आप हिमालय तक गए हैं। आपने झोला उठा घर घर में खाना खाया है। हम आपका मुकाबला नहीं कर सकते। 2014 में वादा किया था हर साल दो करोड़ लोगों को रोज़गार देंगे, क्या हुआ उस वादे का? 15 लाख रुपए देश के हर व्यक्ति के अकाउंट में देने का भी वादा किया था, वो भी नहीं मिला।'

ये भी पढ़ें ...शाह के बेटे के बचाव में पीयूष, बोले- वेबसाइट पर ठोकेंगे 100 Cr. का केस

यूपी में योजनाओं का नाम बदलकर चलाया जा रहा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'आज यूपी की 23 में 19 योजनाओं का नाम बदलकर लागू किया जा रहा है। अब इसी को कहते हैं 'नाच ना आवे, आंगन टेढ़ा'। पहले की घोषित योजनाएं चला नहीं पा रहे, नई योजनाएं ला रहे।'

पता है ईडी, सीबीआई नहीं करेगी जांच

उन्होंने कहा, देश में ये कैसी विडंबना है कि पूरा का पूरा सरकारी महकमा शाह की कंपनी चलाने में लग गया। इनकी कंपनी को सरकार और बाज़ार से भी मदद मिलती है। इनके मुनाफों की ईडी, सीबीआई जांच नहीं करेगी। जय शाह की कंपनी को 16 हज़ार गुना मुनाफ़ा हुआ था। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

आप सवालों से भटकाने लगे

राजबब्बर ने कहा, आज देश में सबसे ज़्यादा समस्या नौजवानों के साथ है। रोजगार तो मिल नहीं रहा युवा लाठी-डंडा लेकर गोरक्षा में जुटा है। इसी बीच एक सवाल पूछे जाने पर राजबब्बर बोले, मैं देश का दर्द बता रहा हूं, आप सवालों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...HC: गोधरा कांड में किसी को फांसी नहीं, 11 दोषियों की सजा उम्रकैद में बदली

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजबब्बर ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और पीएम मोदी से कई सवाल किए।

1: जनता जानना चाहता चाहती है कि जय शाह की कंपनी क्या व्यापार करती थी, कि 16 हज़ार गुना मुनाफा हुआ?

2: अक्टूबर 2016 में किस वजह से कंपनी को इतने मुनाफे के बाद बैन किया गया?

3: क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोई जानकारी दी, कि किस वजह से कंपनी बैन हुई?

4: जय शाह के पास विदेश से जिस एकाउंट से 51 करोड़ रुपए आए हैं जनता जानना चाहती है कि वो किसका है?

5: क्या कारण था कि जय शाह की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को अनसिक्योर लोन दिया गया?

6: क्या जय शाह की कंपनी के अलावा किसी और को भी ऐसा लोन दिया गया?



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story