TRENDING TAGS :
सांड ना मिलने से गुस्साया शख्स, भैंस में आजम का सिर लगा चिपकाए पोस्टर
वाराणसीः यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान का चेहरा भैंस के शरीर पर लगाकर पोस्टर बनाए गए हैं, जिन्हें काशी में कई जगह लगाया गया है। दरअसल, यहां पर एक शख्स का सांड खो गया। पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही। इसी के विरोध में उसने आजम खान को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।
यह भी पढ़ें...काशी में पुलिस ढूंढ रही गुमशुदा सांड,चिपकाए गए पोस्टर-50 हजार का इनाम
-सांड के मालिक मनोज पांडेय हैं। उन्होंने सारनाथ थाने में सांड की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
-साथ ही सांड को खोजकर लाने वाले को 61 हजार रुपए इनाम देने का भी ऐलान किया।
-सांड के नहीं मिलने से परेशान मनोज ने सारनाथ थाने के सामने पोस्टर लगा दिए हैं।
-इसमें आजम खान को भैंस के रूप में दिखाया गया है। कई तरह की आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं।
सारनाथ थाने की दीवार पर भी लगा है पोस्टर
दो अप्रैल को गायब हुआ था सांड
-मनोज पांडेय ने बताया कि वह जानवरों से बहुत प्यार करता है।
-वह सड़क पर घूमने वाले कुत्तों और सांडों को पालता है।
-उसके पास बादशाह नाम का एक सांड था, जो दो अप्रैल को गायब हो गया।
-काफी खोजबीन के बाद 10 अप्रैल को थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें... आजम का विवादित बयान- शादी करके मर्दानगी साबित करें योगी आदित्यनाथ
पोस्टर में खर्च कर दिए 20 हजार रुपए
-मनोज ने पहले सांड को खोजकर लाने पर 51 हजार रुपए इनाम का ऐलान किया था।
-बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 61 हजार रुपए कर दिया।
-शहर में 60 बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए हैं। इन पर करीब 20 हजार रुपए खर्च किए।
-मनोज कहता है कि सांड मिल जाए तो पार्टी के साथ इनाम की राशि भी देगा।
पोस्टर में आपत्तिजनक बातें लिखी गईं हैं
मनोज के गायब हो चुके हैं तीन सांड
-मनोज ने बताया कि उसने तीन सांड पाल रखे थे, लेकिन पिछले एक साल में तीनों गायब हो गए।
-सबसे पहले चंदु, फिर मंडु और बादशाह भी गायब हो गया।
-बादशाह तीन साल का है, उसकी ऊंचाई करीब पांच फीट है।