TRENDING TAGS :
दलित समाज ने पोस्टर में लिखा- भारतीय मुद्राओं पर हो अंबेडकर का अधिकार
इलाहाबाद: पिछले कई दिनों से नेताओं को लेकर चल रहे पोस्टर वार की कड़ी में शहर के सिविल लाइंस में एक और पोस्टर लग गया लेकिन ये पोस्टर अब तक लगे पोस्टर से बिलकुल अलग है।
क्या है पोस्टर में
-दलित समाज की तरफ से लगाए इस पोस्टर में 1000 रुपए की नोट बनी है।
-जिसमे एक तरफ महात्मा गांधी की फोटो तो दूसरी ओर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की फोटो है।
-पोस्टर में नीचे लिखा है "भारत के दलितों की यही पुकार, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का भारतीय मुद्राओं पर हो अधिकार, माननीय प्रधानमंत्री जी से यही पुकार।"
क्या कहना है दलित समाज के जिला अध्यक्ष का
दलित समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर का कहना है कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का योगदान देश कभी नहीं बुला सकता और अब वक्त आ गया है की देश की मुद्राओं में गांधी के साथ-साथ बाबा साहब की तस्वीर भी लगे।
यह भी पढ़ें ... मोदी के काशी में नीतीश का अर्जुन अवतार, शरद को कृष्ण बता लगाए पोस्टर
दलित समाज के लोग चाहते हैं कि अगर ऐसा होता है तो ये उनको देश की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पोस्टर लगाने वाले नेता अपनी बात कहने के साथ साथ ये कहने से नहीं हिचकिचा रहे की अगर उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री और सरकार ने अनसुना किया तो वो जल्द ही दिल्ली जाकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।