×

BSP MP बोले- मोदी मुसलमानों को भेजेगा पाक, इसलिए हिंदुओं ने दिया वोट

Newstrack
Published on: 17 April 2016 4:24 PM IST
BSP MP बोले- मोदी मुसलमानों को भेजेगा पाक, इसलिए हिंदुओं ने दिया वोट
X

मुजफ्फरनगर: बसपा के राज्यसभा सांसद और विवादित बयानों के लिए चर्चित राजपाल सैनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, कि लोकसभा चुनाव में हिंदुओं ने मोदी को सिर्फ इसलिए वोट दिया कि वो मुसलमानों का नुकसान करेंगे।

ज्ञात हो कि शनिवार को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें चीफ गेस्ट पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद थे।

क्या कहा सैनी ने ?

-राजपाल सैनी ने पहले तो पीएम की मिमिक्री की और कहा-यहां बड़ी संख्या में ब्राह्मण और अन्य हिंदू बैठे हैं।

-सच बताओ मोदी को वोट इसलिए दिया था ना कि वो मुसलमानों का नुकसान करेगा। उन्हें पाकिस्तान भेज देगा लेकिन हुआ क्या।

-मोदी की जब बिरयानी खाने की इच्छा होती है तो पाकिस्तान चले जाते हैं और नवाज शरीफ की मां के पैर छू वापस आ जाते हैं।

bsp-neta-745237

सैनी यहीं नहीं रुके

-राजपाल सैनी ने 'भारत माता की जय' नारे का भी मजाक उड़ाया। कहा-आजकल इसकी चर्चा चल रही है।

-भारत माता की जय बोलकर ही हम भारत के प्रति वफादारी दिखा सकते हैं क्या।

-हम तो 'जय भीम जय भारत' बोलते हैं और भारत माता का सम्मान करते हैं।

-उन्होंने कहा, मैं सारी माताओं की जय बोलता हूं।

-नेपाल माता की जय

-आॅस्ट्रेलिया माता की जय

-अफगानिस्तान माता की जय

-इंग्लैंड माता की जय

-यूरोप माता की जय

-एशिया माता की जय

-समंदर माता की जय

-गाय माता की जय

सारी माताओं की जय लेकिन जवाब तो दो,चुनाव में जो वादा किया काला धन लाने का उसका क्या हुआ। कहां गए हर खाते में 15-20 लाख रुपए।



Newstrack

Newstrack

Next Story