×

साक्षी महाराज ने कहा-विदेशी पैसों से देवबंद-मदरसों में बनते हैं आतंकी

Admin
Published on: 8 April 2016 9:35 PM IST
साक्षी महाराज ने कहा-विदेशी पैसों से देवबंद-मदरसों में बनते हैं आतंकी
X

एटा: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को दिए विवादित बयान में कहा कि देवबंद समेत ज्यादातर मदरसे विदेश से आए पैसे से चलते हैं और देश में आतंकवाद फैलाते हैं।

साक्षी महाराज ने कहा जब उन्होंने पहले ये बात कही थी तो उनकी काफी आलोचना की गई थी लेकिन अब ये बातें सच हो के सामने आ रही है। देवबंद से भारत माता की जय बोलने पर आया फतवा इसी ओर इशारा करता है।

साक्षी महाराज ने कहा-

-कश्मीर में भारत माता की जय बोलने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण था।

-वहां की पुलिस ने राष्ट्रभक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया।

-अब गृहमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

राष्ट्रभक्तों के साथ बदतमीजी बर्दाश्‍त नहीं

-राष्ट्रभक्तों के साथ जो बदतमीजी हुई है वह सहन करने लायक नहीं है।

-इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

-टोपी पहनकर कहना कि 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे, पाकिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है।

-राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जारी एडवाइजरी की आलोचला गलत है।

-इस वक्‍त विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

मोदी से डरी है विपक्ष

-विपक्ष, मोदी की लोकप्रियता से डरकर सांप्रदायिक दंगे कराना चाहता है।

-राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो इसीलिए एडवाइजरी जारी की गई।

-सरकार ने ये अच्छा काम किया है।

-विदेशों से जो मदरसों को पैसा आ रहा है इसकी सरकार को जांच करानी चाहिए।

फतवे से नहीं चलता देश

-फतवे से देश चलेगा तो देश का सर्वनाश हो जाएगा।

-फतवे से मजहब चल सकता है, व्यक्ति चल सकता है, उनकी संस्थाएं चल सकती हैं।

-ऐसे फतवे को देशभक्त मुसलमान नहीं मानेंगे।

-जावेद अख्तर ने पार्लियामेंट में भारत माता की जय कहा ।

-सउदी अरब में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने भारत माता की जय कहा ।



Admin

Admin

Next Story