TRENDING TAGS :
सिद्धू के आरोपों से BJP में हड़कंप, उच्चायुक्त बनाने का दिया OFFER
नई दिल्लीः क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के आरोपों से बीजेपी में हड़कंप मच गया है। सिद्धू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता इस वजह से छोड़ी कि उनसे पंजाब की ओर न देखने को पार्टी हाईकमान कह रहा था। ताजा घटनाक्रम ये है कि बीजेपी की ओर से सिद्धू को पेशकश की गई है कि वह चाहें तो उन्हें उच्चायुक्त बनाया जा सकता है।
सिद्धू के आरोप, बीजेपी में हड़कंप
-सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के प्रेस कॉन्फ्रेंस से बीजेपी में हड़कंप मचा।
-पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
-सांपला ने बीजेपी नेतृत्व से कहा कि कुछ ऐसा करें कि पार्टी छोड़कर सिद्धू न जाएं।
-विजय सांपला की इस बात पर पीएम मोदी और बाकी नेताओं ने गहन मंथन किया।
कहां के राजदूत बनाए जा सकते हैं सिद्धू?
-सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने सिद्धू से संपर्क साधा और उन्हें उच्चायुक्त बनने का ऑफर दिया।
-पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद राजदूत बनाकर भेजने का दिया है प्रस्ताव।
-सिद्धू को कनाडा या ब्रिटेन में उच्चायुक्त बनाया जा सकता है।
-अभी तक सिद्धू ने इस बारे में बीजेपी नेतृत्व को अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सिद्धू के क्या थे आरोप?
-नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पंजाब की ओर न देखने को कहा था।
-सिद्धू ने ये आरोप भी लगाया कि मोदी लहर में पार्टी ने उन्हें भी डुबो दिया।
-नवजोत का कहना था कि दुनिया की कोई भी पार्टी और यहां तक कि उनका परिवार भी पंजाब से बड़ा नहीं है।
-उन्होंने किसी सूरत में पंजाब को न छोड़ने की कसम भी खाई थी।