×

कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: कैराना का 'घराना' और नूरपुर का 'नूर' भी BJP से छिन गया

aman
By aman
Published on: 31 May 2018 8:32 AM IST
कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: कैराना का घराना और नूरपुर का नूर भी BJP से छिन गया
X

लखनऊ/शामली/बिजनौर: यूपी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को करारी शिकस्त देते हुए नूरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। जबकि कैराना लोकसभा उपचुनावों में वोटों की गिनती अभी जारी है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह विपक्षी गठबंधन समर्थित रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन से चुनाव हारने के करीब हैं। इस जीत के बाद लखनऊ में सपा मुख्यालय और रालोद पार्टी दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मानना शुरू कर दिया।

इसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी और विपक्ष की अग्निपरीक्षा मानी जा रही है। इन नतीजों से तय होगा कि भविष्य की सियासी हवा किस दल की तरफ बह रही है। राजनीतिक दल हों या चुनाव विश्लेषक सभी की निगाह कैराना लोकसभा सीट पर तिकी है। प्रदेश के इन दोनों सीटों के लिए 28 मई को वोट डाले गए थे।

इन सभी सीटों में सबसे चर्चित कैराना है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी का मुकाबला संयुक्त विपक्षी गठबंधन से है। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। यहां बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह (हुकुम सिंह की बेटी) की टक्कर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की तबस्सुम हसन से है। जबकि कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तबस्सुम हसन का समर्थन कर रही हैं।

Live अपडेट्स:

कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव:

-रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन की जीत तय 50,000 से अधिक की लीड।

-13वें राउंड में तब्बसुम हसन गंगोह में 10,955 वोट से आगे। तब्बसुम हसन को कुल 53,088 मत, बीजेपी की मृगांका सिंह को 42,133 वोट

-कैराना लोकसभा सीट: सातवां राउंड फाइनल- रालोद-1,50,024, बीजेपी-1,33,815,

-आठवां राउंड फाइनल: रालोद- 1,70,787 मत, बीजेपी-1,50,864

पांचवा राउंड: तबस्सुम हसन 1,13,742 मत, मृगांका सिंह 95,577 मत, इंद्रजीत 605, कंवर हसन 140, प्रीति कश्यप 195, यशपाल सिंह राठी 338, रणधीर सिंह दोहन 339, रामसरन 258, मोहम्मद सलीम 228, सेठपाल 186, संजीव 542, नोटा 927

-नकुड़ विधानसभा: 10वें राउंड के बाद रालोद- 52,003, बीजेपी- 23,909

-गंगोह विधानसभा: 10वें राउंड के बाद रालोद- 42,003, बीजेपी- 33,081

-नकुड़ विधानसभा: 9वें राउंड के बाद रालोद- 46,909 वोट, बीजेपी- 21,970

-गंगोह विधानसभा: 9वें राउंड के बाद रालोद- 38,182 मत, बीजेपी- 32,307

-शामली जिले की पांचों विधानसभा में रालोद की तबस्सुम हसन बीजेपी की मृगांका सिंह से 14,481 वोटों से आगे।

-गंगोह और नकुड़ विधानसभा: छठे राउंड के बाद रालोद- 56,713 और बीजेपी- 36,014

-नकुड़ विधानसभा: सातवें राउंड में रालोद- 35,449 और बीजेपी- 17,832

-नकुड़ विधानसभा: पांचवें राउंड में रालोद- 23,400 मत, बीजेपी- 12,476 मत

-चौथे राउंड में तब्बसुम हसन नकुड़ विधानसभा सीट से 10 हजार मतों से आगे

-दूसरे राउंड की पांचों विधानसभा की गिनती में कुल 63,177 मतों में 34,174 मत गठबंधन को मिले। 27,635 मत बीजेपी को मिले। 6,839 मतों से गठबंधन प्रत्याशी आगे।

-कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव: थाना भवन विधानसभा से पोस्टल बेलेट में बीजेपी 46 वोटों से आगे

-कैराना लोकसभा सीट: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू

-पोस्टल बैलेट की मतगणना के बाद शुरू होगी EVM की मतगणना।

-कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन आगे

-थानाभवन विधानसभा 2 राउंड में बीजेपी 2,200 से पीछे

-शामली विधानसभा: 2 राउंड के बाद बीजेपी 196 वोट से पीछे

-कैराना विधानसभा: तीसरे राउंड में बीजेपी 2,235 मतों से आगे

नूरपुर विधानसभा सीट उपचुनाव:

-समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से अवनी सिंह को हराया

-नूरपुर उपचुनाव परिणाम: 6ठे राउंड में सपा की लीड, 9,242 मतों से बीजेपी की अवनी सिंह पीछे

-पांचवें राउंड में के सपा के नईमुल हसन बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह से 4,385 वोट से आगे

-चौथे राउंड के बाद सपा 3,259 वोटों से आगे, लीड कम हुई

-सपा की लीड बरकरार, नूरपुर में 3 राउंड की मतगणना, सपा 4,022 वोट से बीजेपी से आगे

-नूरपुर विधानसभा सीट उपचुनाव: पहला रुझान 1,264 वोट से सपा गठबंधन के नईमुल हसन आगे, बीजेपी की अवनी सिंह पीछे

-दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से 3,321 वोटों से आगे।

कैराना का चुनाव अहम

माना जा रहा है कि प्रदेश का कैराना लोकसभा सीट राजनीतिक नजरिए से 2019 लोकसभा चुनाव में अहम रणनीतिक भूमिका निभाएगा। कैराना लोकसभा सीट के तहत शामली जिले की थानाभवन, कैराना और शामली विधानसभा सीटों के अलावा सहारनपुर जिले की गंगोह और नकुड़ विधानसभा सीटें आती हैं।

नूरपुर विधानसभा सीट

वहीं, नूरपुर में बीजेपी की उम्मीदवार अवनी सिंह और सपा के नईमुल हसन के बीच सीधी टक्कर है। नूरपुर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। नूरपुर विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह को कुल 79 हजार वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, एसपी के नईमुल हसन को 66 हजार 436 वोट मिले थे। साफ है कि तब भी टक्कर काफी करीबी रहा था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story