TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूएई में गिरफ्तार 10 भारतीयों की फांसी की सजा कैद में तब्दील, जल्द लौटेंगे देश

दुबई के भारतीय व्यापारी एसपीएस ओबरॉय द्वारा संचालित भारतीय धर्मार्थ संगठन, सरबत दा भला ने पीड़ित मोहम्मद फरहान के परिवार को क्षतिपूर्ति स्वरूप धनराशि का भुगतान किया और वे इन भारतीय आरोपियों को क्षमादान देने पर राजी हो गए।

zafar
Published on: 27 May 2017 5:58 AM IST
यूएई में गिरफ्तार 10 भारतीयों की फांसी की सजा कैद में तब्दील, जल्द लौटेंगे देश
X

अबुधाबी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक अदालत ने 2015 में अवैध शराब के धंधे को लेकर हुए झगड़े में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या करने के दोष में मृत्युदंड का सामना कर रहे 10 भारतीयों की सजा कैद में तब्दील कर दी है। गल्फ न्यूज की रपट के अनुसार, अल ऐन की अपीली अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले के अनुसार, पंजाब से ताल्लुक रखने वाले भारतीय दोषियों को अब एक से साढ़े तीन साल तक जेल की सजा काटनी होगी।

यह भी पढ़ें...UP: जाली दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ATS ने 6 अभियुक्तों को दबोचा

हत्या में दोषी

दुबई के भारतीय व्यापारी एसपीएस ओबरॉय द्वारा संचालित भारतीय धर्मार्थ संगठन, सरबत दा भला ने पीड़ित मोहम्मद फरहान के परिवार को क्षतिपूर्ति स्वरूप धनराशि का भुगतान किया और वे इन भारतीय आरोपियों को क्षमादान देने पर राजी हो गए।

यह भी पढ़ें...UP एटीएस: अवैध रूप से ECRN स्टाम्प लगवाने के मामले में 5 स्थानों पर जांच शुरू

एक अखबार की रपट के अनुसार, इन भारतीय दोषियों को अक्टूबर 2016 में पाकिस्तानी नागरिक फरहान को 2015 में अवैध शराब की बिक्री के दौरान हुए विवाद में हत्या करने का दोषी ठहराया था। इस मामले में 11 लोग दोषी ठहराए गए थे, लेकिन बाद में उनमें से एक मौत की सजा से बच गया था।

जल्द लौटेंगे

पीड़ित के पिता मार्च माह में अल ऐन अपीली अदालत में पेश हुए थे और प्रतिवादियों को माफ करने की अपनी सहमति का एक पत्र दाखिल किया था। सरबत दा भला ट्रस्ट के अध्यक्ष ओबरॉय ने कहा, "इन आरोपियों में से पांच जल्द ही अपने घर वापस लौटेंगे।" उन्होंने कहा, "बाकी इस वर्ष के अंत तक या 2018 की शुरुआत में अपनी सजा काटने के बाद घर वापस लौटेंगे।"

यह भी पढ़ें...तिरंगे के रंग से जगमगाएगा बुर्ज खलीफा, UAE के प्रिंस हैं इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अतिथि

भारतीय दूतावास में सामुदायिक मामलों के प्रथम सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि यह फैसला दोषियों और उनके परिवार के लिए बड़ी राहत है, जो जुलाई 2015 से जेल में हैं और पिछले साल इन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।

--आईएएनएस



\
zafar

zafar

Next Story