×

ममेरे भाई ने पहले बहन के साथ किया रेप, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Admin
Published on: 9 April 2016 10:49 AM IST
ममेरे भाई ने पहले बहन के साथ किया रेप, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
X

बुलंदशहरः ममेरे भाई ने बहन के साथ घर में घुसकर रेप किया और रेप के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खुद को बचाने की जद्दोजहद में दरिंदा भाई भी बुरी तरह से झुलस गया। बुलंदशहर के जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेरठ मेडीकल भेजा गया है। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।

क्या है मामला?

-खुर्जा जंक्शन की निवासी कल्पना कई दिनों से अपनी बड़ी बहन की ससुराल सिकन्द्राबाद में आयी हुई थी।

-जटपुरा गांव का निवासी संजीव शुक्रवार की देर शाम कल्पना से मिलने के लिए सिकन्द्राबाद पहुंचा था।

-संजीव ने कल्पना की बड़ी बहन की ससुराल में घुसकर अपनी दबंगई दिखाई और उसे मिलने के लिए मजबूर किया।

यह भी पढ़े...सात साल की मासूम से रेप,लोगों ने आरोपी की लाठी-डंडों से कर दी पिटाई

-उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी।

-एक कमरे में संजीव लड़की को जबरदस्ती लेकर घुस गया और उसके साथ रेप किया।

-रेप के बाद उसने पेट्रोल से भरी बोतल लड़की पर उड़ेलकर आग लगा दी।

क्या कहते हैं लोग?

-पेट्रोल से लगी आग के बाद कमरे में धुंए का गुबार फूटा और ब्लास्ट की आवाज हुई।

-इसके साथ ही कमरे से तेज चीखों की आवाजें पूरी गली तक आने लगी।

-लोग अपने घर से निकलकर मौका-ए-वारदात की ओर दौड़ पड़े।

यह भी पढ़े...नशीला ड्रिंक पिलाकर नाबालिग से गैंगरेप, 5 आरोपियों में से 3 अरेस्ट

-कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल तक लाया गया।

-अस्पताल में आरोपी अपने जख्मों को दिखाने के लिए इमरजेंसी से लेकर बर्न वार्ड तक तमाशे करता रहा।

-पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच के बाद दोनों के घरवालों को थाने बुलाया गया है।

यह भी पढ़े...मां की गोद में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, किया रेप

क्या कहती है पुलिस?

-एसपी सिटी राममोहन सिंह ने कहा कि पुलिस लड़की और परिजनों के बयान पर मामले की जांच कर रही है।

-यह मामला एकतरफा प्यार का भी हो सकता है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

-उन्होंने कहा कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

[su_slider source="media: 24662,24658,24657,24656,24666,24659,24663,24660" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



Admin

Admin

Next Story