TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लग्जरी कार में काटने के लिए ले जा रहे थे गाय, तोड़फोड़ के बाद बाजार बंद

Newstrack
Published on: 15 April 2016 8:20 PM IST
लग्जरी कार में काटने के लिए ले जा रहे थे गाय, तोड़फोड़ के बाद बाजार बंद
X

सहारनपुर: जनपद में गोवंश का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा। इस काम से जुड़े लोगों ने अब नया तरीका इजाद किया है। वे गोवंश को किसी ट्रक या खुले वाहन में ले जाने की जगह अब लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कने लगे हैं।

शुक्रवार को एक टाटा सफारी कार में गाय को कटान के लिए ले जाते हुए देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। इस वाकये के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। दुकानदारों ने मौके की नजाकत को देखते हुए बाजार बंद कर दिया।

क्या है मामला?

-नगर कोतवाली के नुमाईश कैंप में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया।

-सूचना मिली थी कि गाड़ी में गोमांस तस्कर कटान के लिये गोवंश ले जा रहे हैं।

-हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को देख चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया।

-कार्यकर्ताओं ने बाईकों से गाड़ी का पीछा कर उसे नुमाईश कैंप के पास रुकवा लिया।

गाड़ी के अंदर का नजारा गाड़ी के अंदर का नजारा

कार की तलाशी में मिला गोवंश

-कार की तलाशी लिए जाने पर एक गाय मिली, जिसे क्रूरतापूर्वक बांधकर डाला गया था।

-हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को नीचे उतार गाड़ी में तोड़फोड़ की और चालक को धुन दिया।

-इस घटना में चालक के तीन साथी भागने में कामयाब रहे।

-इसके बाद जमकर बवाल हुआ।

बीच-बचाव करती पुलिस बीच-बचाव करती पुलिस

विवाद बढ़ता देख बाजार बंद

-सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए नुमाईश कैंप क्षेत्र के बाजार बंद हो गए।

-सूचना मिलते ही नगर कोतवाली और जनकपुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

-उत्तेजित कार्यकर्ताओं को शांत करा गो तस्कर को हिरासत में लिया गया।

गाड़ी को तोड़ते युवक गाड़ी तोड़ते युवक

क्या बताया नगर कोतवाल ने ?

-नगर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि गोवंश को कटान के लिए ले जाते तस्कर को पकड़ लिया गया है।

-उसकी पहचान मोहल्ला शमादार का निवासी मो. तौसीफ के रूप में हुई है।

-गोवंश को आजाद करा गौशाला भेज दिया गया है।

-तस्कर से पूछताछ के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story