×

सीतापुर: बेलगाम अपराधियों ने व्यापारी, पत्नी और बेटे को गोलियों से छलनी किया, मौत

aman
By aman
Published on: 7 Jun 2017 12:28 AM IST
सीतापुर: बेलगाम अपराधियों ने व्यापारी, पत्नी और बेटे को गोलियों से छलनी किया, मौत
X
सीतापुर: बेलगाम अपराधियों ने व्यापारी, पत्नी और बेटे को गोलियों से छलनी किया, मौत

सीतापुर: बेलगाम अपराधियों ने व्यापारी, पत्नी और बेटे को गोलियों से छलनी किया, मौत

सीतापुर: प्रदेश के बेलगाम अपराधियों ने मंगलवार (06 जून) देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दाल व्यापारी सुनील जायसवाल (60 वर्ष), पत्नी कामिनी (55 वर्ष) और बेटे ह्रितिक (25 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले में तीनों की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके के लोग सन्न हैं। बताया जाता है कि घटना के ठीक बाद यूपी 100 को सूचना दी गई थी ,लेकिन वो मौके पर करीब एक घंटे बाद पहुंची।

यह वारदात शहर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अभय कुमार प्रसाद एडीजी लखनऊ जोन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें, कि यूपी पुलिस की ओर से ये दावा किया जाता रहा है कि किसी भी तरह की सूचना देने के 5 मिनट के भीतर शहर में और 15 मिनट के अंदर देहात में यूपी 100 मौके पर पहुंचती है। लेकिन इस मामले ने पुलिस प्रशासन के इस दावे की पोल खोल कर रख दी है।

सीतापुर: बेलगाम अपराधियों ने दाल व्यापारी सहित बेटे-बहू को गोलियों से छलनी किया, मौत



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story