TRENDING TAGS :
दादरी कांड: लैब रिपोर्ट में खुलासा, अखलाक के घर में था गाय का मांस
नोएडा: दादरी कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई थी। अब 8 महीने बाद एक बार फिर दादरी कांड को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिस मांस को लेकर दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक नाम के शख्स की हत्या के बाद सियासी तूफान मच गया था, अब उसी मांस को लेकर मथुरा लैब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया है।
मथुरा की वेटरनेरी एंड एनिमल हजबेंड्री की फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन लैब की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है। दादरी के वेटरनेरी हॉस्पिटल को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है, कि सैंपल की केमिकल जांच के आधार पर इसे गाय या इसके बच्चे का पाया गया है।
ये भी पढ़ें ... अखलाक मर्डर: आरोपियों ने की CBI जांच की मांग, अखिलेश सरकार का इनकार
मथुरा लैब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक अखलाक के घर में फ्रिज से मिला मांस गाय या फिर गाय के बछड़े का था। रिपोर्ट सामने आने के बाद अब एक बार फिर सूबे में सियासी बवाल मच सकता है।
ये भी पढ़ें ...अखलाक का गांव फिर बना अखाड़ा, बिसाहड़ा में 10 को होगी महापंचायत
क्या था मामला ?
-बिसाहड़ में प्रतिबंधित पशु की हत्या कर उसका मांस रखने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने अखलाक और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा था।
-इस घटना में अखलाक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
-घटना के एक दिन बाद ही सियासी पारा चढ़ा और केंद्रीय मंत्री के अलावा तमान दलों का बिसाहड़ा अखाड़ा बनता गया।
-पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइनल कर कोर्ट में दाखिल की थी।
ये भी पढ़ें ... अखलाक की फैमिली को मिले चार फ्लैट, मिले सीएम के विवेकाधीन कोष से पैसे