×

दारुल उलूम देवबंद ने कहा-भारत माता की जय पर ओवैसी चमका रहे हैं सियासत

Admin
Published on: 17 March 2016 4:53 PM GMT
दारुल उलूम देवबंद ने कहा-भारत माता की जय पर ओवैसी चमका रहे हैं सियासत
X

सहारनपुर: भारत माता की जय न बोलने पर जहां महाराष्ट्र विधानसभा के एक MLA को निलंबित कर दिया गया है, वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। ओवैसी के बयान को लेकर देवबंदी उलेमाओं का कहना है कि इस तरह के बयान देकर ओवैसी अपनी सियासत चमकाना चाहते हैं।

देवबंद के उलेमाओं से निकली आवाज न केवल देशभर में जाती है, बल्कि विदेशों में भी उस पर अमल किया जाता है। प्रसिद्ध इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के मोहतमित इन दिनों विदेश यात्रा पर है। दारुल उलूम में अवकाश के चलते यहां के अधिकृत प्रवक्ता अशरफ उस्मानी भी शिमला में है। अशरफ उस्मानी ने बताया कि अवकाश के चलते वह अधिकृत बयान नहीं दे सकते हैं।

दारुल उलूम के एक उस्ताद ने कहा

-दारुल उलूम के एक उस्ताद ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर दारुल उलूम के हवाले से बताया कि सबसे पहले तो भारत माता की जय बोलने के मीनिंग को समझना बेहद जरुरी है।

-इस्लाम में इसे मदर-ए-वतन कहा जाता है।

-यदि किसी प्रतिमा को भारत माता मानकर उसकी जय बोली जाए, तो यह इस्लाम में शामिल नहीं है।

-किसी भी प्रतिमा, मूर्ति की पूजा या उसकी जय बोलना इस्लाम के विरुद्ध है।

-यह प्रतिमा जिस धर्म से संबंधित है, उस धर्म का व्यक्ति यदि जय बोलता है तो हमें कोई एतराज नहीं है

-लेकिन मुसलमान के लिए यह जायज नहीं है।

ओवैसी चमका रहे सियासत

-ओवैसी के सवाल पर दारुल उस्ताद ने कहा कि वह सियासत कर रहे हैं।

-इस तरह के बयान देकर वह अपनी सियासत को मजबूत करना चाहते हैं।

-यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।

-भारत एक ऐसा मुल्क है, जहां पर सभी धर्म और जाति के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं।

-यहां पर किसी के बयान को लेकर तूल देना सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सही नहीं है।

ऑल इंडिया मुफ्तीयान के अध्यक्ष ने क्या कहा

-ऑल इंडिया मुफ्तीयान के अध्यक्ष मुफ्ती अहसान का कहना है कि किसी की जय बोलना या पूजा पाठ करना इस्लाम के अनुरुप नहीं है।

-इस्लाम इसकी इजाजत भी नहीं देता है।

-उन्होंने कहा कि औवेसी सियासत कर रहे हैं।

-ओवैसी के बयान को मुद्दा बनाया जाना या उनके बयान को आधार बनाकर देश का माहौल बिगाड़ना यहां की संस्कृति के नहीं है।

-भारत माता की जय बोलना या न बोलना व्यक्ति के भावना के ऊपर निर्भर है।

Admin

Admin

Next Story