TRENDING TAGS :
पूर्व मंत्री राणा की विरासत पर विवाद, मां के टिकट पर बेटी का विरोध
लखनऊ: पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा की सियासी विरासत को लेकर मां-बेटी में टकराव हो गया है। देवबंद की इस सीट के लिए शुक्रवार को सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने स्वर्गीय राणा की पत्नी मीना राणा को प्रत्याशी घोषित किया है।
राणा की बेटी प्रियंवदा का कहना है कि वह पहले से क्षेत्र में काम कर रही हैं, और खुद उनके परिवार ने भी उनके नाम पर मुहर लगाई थी। फिर भी पार्टी ने उनके बजाय उनकी मां को प्रत्याशी बना दिया।
मुलायम से मांगेंगी टिकट
-इस सिलसिले में प्रियंवदा शनिवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगी।
-बताया जा रहा है कि उनके साथ देवबंद के स्थानीय सपा नेता और कार्यकर्ता भी होंगे।
-स्थानीय लोग सपा मुखिया से प्रियवंदा को ही उम्मीदवार बनाए जाने की पैरवी करेंगे।
यह भी पढ़ें... SP ने दस और विधानसभा सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित, ये हैं उम्मीदवार
उपचुनाव में थी अहम भूमिका
-देवबंद सीट के लिए फरवरी 2016 में हुए उपचुनाव में मीना राणा उम्मीदवार थीं।
-पर, इस उपचुनाव में कांग्रेस की माविया अली विजयी रहीं थी।
-माविया को 51012 वोट और मीना राणा को 47453 वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें... IPS ऑफिसर ने कहा- मुलायम से मेरी जान को खतरा, बदल दो मेरा कैडर
परिवार का साथ
-हाल में पूर्व राज्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय राणा, मां मीना राणा ने कहा थी, कि पिता की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में कोई विवाद नहीं है।
-भाई ने 2017 के चुनाव के लिए प्रियंवदा को उम्मीदवार बनाये जाने की वकालत की थी।
-करीब 2 माह पहले सीएम से मुलाकात के बाद प्रियंवदा क्षेत्र में हुई थीं।
आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं प्रियंवदा
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
2016 में अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद राजनीति में हुईं सक्रिय
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]