×

कातिल बनीं बेटियां: हथौड़े से बाप का मर्डर, कहा- करता था अश्लील हरकत

Newstrack
Published on: 13 May 2016 12:52 PM IST
कातिल बनीं बेटियां: हथौड़े से बाप का मर्डर, कहा- करता था अश्लील हरकत
X

मेरठ: थाना मेडिकल क्षेत्र की राजनगर कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की उसकी सगी बेटियों ने ही हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बेटियों का आरोप है कि उनका बाप उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। पुलिस ने दोनों बेटियों को अरेस्‍ट कर लिया है।

घटना के बाद मृतक की पत्‍नी फरार

-लड़कियों की मां अपने पांच साल के बेटे को साथ लेकर इस घटना के बाद फरार हो गई है।

-मृतक का नाम करन है, वह अपने परिवार के साथ मजदूरी का काम करता था।

-उसकी दोनों बेटियां भी उसके साथ मजदूरी करती थीं।

पुलिस का कहना है कि

-पूछताछ के बाद घटना का सच सामने आएगा।

-दूसरी और फरार संतोष की तलाश पुलिस कर रही है।

-उसके सामने आने के बाद ही लड़कियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story