×

हेडली का खुलासा-मेरे पिता की मौत पर हमारे घर आए थे युसूफ रजा गिलानी

Admin
Published on: 25 March 2016 9:54 AM GMT
हेडली का खुलासा-मेरे पिता की मौत पर हमारे घर आए थे युसूफ रजा गिलानी
X

मुंबई: 26/11 हमलों के साजिशकर्ता आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही शुक्रवार को भी जारी है। हेडली ने बताया कि उसके पिता की मौत के कुछ हफ्तों बाद तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी उसके घर आए थे।

पिता रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक थे

-हेडली के मुताबिक, उसके पिता जब रिटायर हुए थे, तब वे रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक थे।

-उनका निधन 25 दिसंबर 2008 को हुआ था।

-हेडली ने कहा कि उसके पिता, भाई और कुछ अन्य परिजन पाकिस्तान इस्टैबलिसमेंट से जुड़े थे।

-वह उनका नाम जाहिर नहीं कर सकता।

NIA के कहने पर नहीं लिया इशरत का नाम

-हेडली ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि पूछताछ के दौरान एनआईए के कहने पर उसने इशरत जहां का नाम लिया था।

-कहा, 'एनआईए ने मुझे इशरत का नाम लेने की सलाह नहीं दी थी।

-उल्टे पूछा, भला वो मुझे इशरत का नाम लेने के लिए क्यों कहेंगे?

लश्कर से रिश्ते पर पिता ने जताई थी आपत्ति

-हेडली ने कोर्ट को बताया कि उसने खुद अपने पिता से लश्कर के साथ अपनें संबंधों की चर्चा की थी।

-उन्होंने इस पर आपत्त‍ि जताई थी।

-9/11 हमले को लेकर कभी उससे कोई पूछताछ नहीं की गई।

-पूर्व पत्नी फैजा के केस दर्ज करवाने पर पाक में उसे एक बार गिरफ्तार भी किया गया था।

'भारतीय हमले में तबाह हुआ था मेरा स्कूल'

-हेडली ने खुलासा किया है कि वह भारत से बदला लेना चाहता था।

-क्योंकि भारतीय विमानों ने 1971 में उसके स्कूल पर बम बरसाए थे।

-हेडली ने बताया, 'मैं भारत से बदला लेना चाहता था। 07 दिसंबर 1971 को भारतीय विमानों ने बमबारी कर मेरे स्कूल को तबाह कर दिया था।

-कई कारणों में यह भी एक कारण जिस वजह से उसने लश्कर-ए-तैयबा ज्वॉइन किया।

हेडली ने कहा- मैं बहुत बुरा आदमी हूं

-हेडली ने जिरह के तीसरे दिन कहा कि वह अपने सारे अपराध कबूल करता है।

-कहा, 'मैं बहुत खराब इंसान हूं। मैं मान गया हूं ये। मैं अपराध स्वीकार कर चुका हूं। आप कह रहे हैं तो फिर मान लेता हूं'।

लश्कर ने की थी बाल ठाकरे की हत्या की कोशि‍श

-इससे पहले गुरुवार को जिरह के दौरान हेडली ने कहा था कि लश्कर ने बाल ठाकरे की हत्या की असफल कोशि‍श की थी।

-उसने यह भी कबूल किया उसने इस बाबत दो बार शि‍वसेना भवन की रेकी की थी।

Admin

Admin

Next Story