×

VIDEO: दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को फिर दी गाली, जानवर से की तुलना

By
Published on: 4 Sept 2016 9:13 PM IST
VIDEO: दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को फिर दी गाली, जानवर से की तुलना
X

मैनपुरी: बीजेपी से निष्कासित नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती को गाली दी है। दयाशंकर सिंह ने इस बार मायावती की तुलना एक जानवर से कर दी। हालांकि, बाद में वो अपने बयान से मुकर गए। रविवार को सवर्ण संगठन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने दयाशंकर मैनपुरी के घिरोर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने इससे पहले मऊ में मायावती के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी की थी, जिसको लेकर सियासी बवाल अभी तक थमा नहीं है।

क्या बोले दयाशंकर ?

-दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तुलना पालतू जानवर से करते हुए कहा कि मायावती एक धोखेबाज और डरपोक महिला हैं।

-वह कभी सही काम नहीं करती हैं।

-वह उस पालतू जानवर की तरह हैं जो मोहल्ले से निकलकर आपकी गाड़ी की स्पीड के साथ दौड़ता है।

-जैसे ही आप गाड़ी में ब्रेक लगा देंगे, वह भी रूक जाता है।

मीडिया से कहा-मैंने कुछ नहीं बोला

जब मीडिया ने दयाशंकर सिंह से बसपा सुप्रीमो मायावती के संबंध में अपशब्द बोलने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैने कुछ नहीं बोला।

जेल जाकर भी नहीं सुधरे ?

-बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी।

-मामला तूल पकड़ने पर दयाशंकर ने माफी भी मांग ली थी। बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया।

-बसपा नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई। यूपी एसटीएफ ने उन्हें 29 जुलाई को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें...माया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दयाशंकर ने मोदी, शाह के किए पर पानी फेरा

-जमानत पर हैं दयाशंकर

-दयाशंकर सिंह को मऊ कोर्ट से जमानत मिली है। अपर सत्र न्यायालय (चतुर्थ) एडीजे-4 कोर्ट ने 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।

बसपा बनाम स्वाति सिंह

-दयाशंकर सिंह के बयान से नाराज होकर बीएसपी नेताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में जोरदार प्रदर्शन किया।

-इसमें कथित तौर पर बीएसपी नेताओं ने दयाशंकर सिंह की बेटी और पत्नी को लेकर अपशब्द कहे।

-दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने इस पर जोरदार पलटवार करते हुए बीएसपी नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत की।

-स्वाति ने आक्रामक ढंग से इस मुद्दे पर बीजेपी का डैमेज कंट्रोल किया।

यह भी पढ़ें...मायावती ने कहा- BJP के बड़े नेताओं के कहने पर दयाशंकर ने दी मुझे गाली

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और वीडियो...

dayashankar_singh मैनपुरी में बोलते पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह

dayashankar_singh1 मैनपुरी में दयाशंकर सिंह

dayashankar_singh मैनपुरी में दयाशंकर सिंह पत्नी स्वाति सिंह भी उनके साथ थीं

dayashankar_singh

तब ये कहा था दयाशंकर सिंह ने



Next Story