×

मथुरा में 58 मरी गायें मिलने पर बवाल, भीड़ ने फूंका ट्रक, पथराव किया

Rishi
Published on: 23 Jun 2016 1:00 AM GMT
मथुरा में 58 मरी गायें मिलने पर बवाल, भीड़ ने फूंका ट्रक, पथराव किया
X

मथुराः चौमुंहा अड्डे के पास खड़े एक ट्रक से 58 मरी गायें मिलने पर बुधवार को मथुरा में जमकर हंगामा हुआ। भीड़ ने दिल्ली-आगरा हाइवे जाम कर दिया। ट्रक में लदी गायों को बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ का मूड देखा तो पीछे हट गई। भीड़ ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर पथराव भी किया।

क्या है मामला?

-हाइवे पर खड़े ट्रक से बदबू आने के बाद लोग इकट्ठा हुए।

-तिरपाल को हटाने पर ट्रक में गायों को ठुंसा हुआ पाया।

-58 गायें मर चुकी थीं, कई और की हालत खराब थी।

-भीड़ देखकर ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।

गुस्साई भीड़, पुलिस बेबस

-भीड़ गुस्से में आ गई और गायों को निकालकर ट्रक को फूंक दिया।

-लोगों ने कई घंटे तक हाइवे भी जाम कर दी।

-ट्रक में लगी आग बुझाने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उस पर पथराव किया।

-फायर ब्रिगेड वाले गाड़ी लेकर मौके से लौट गए।

-पीएसी बुलाई गई, कई घंटे तक हंगामे के बाद लोग मौके से हटे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story