TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में पकड़े गए जैश के 4 संदिग्‍ध, खुफिया एजेंसियों का देवबंद में डेरा

Newstrack
Published on: 4 May 2016 1:53 PM IST
UP में पकड़े गए जैश के 4 संदिग्‍ध, खुफिया एजेंसियों का देवबंद में डेरा
X

सहारनपुर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्‍ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी इलाके से 9 और यूपी के देवबंद से एक और अन्‍य जगहों से 3 समेत 13 संदिग्धों को कस्टडी में लिया है। संदिग्धों के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। संदिग्धों से IED बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये सभी दिल्ली में बड़े वारदात करने के फिराक में थे।

यह भी पढें...वाराणसी में बम मिलने के बाद एजेंसियों को शक, आतंकी कर रहे हैं रिहर्सल

सर्च ऑपरेशन जारी

-दिल्ली के आस-पास के इलाकों और पश्चिमी यूपी के सटे जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

-एजेंसियों को खुफिया सूत्रों से संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी।

-बुधवार की सुबह यह कार्रवाई की गई, स्थानीय पुलिस को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढें... मुंबई पुलिस का दावा, एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है एक संदिग्ध आतंकी

इंटेलिजेंस एजेंसियों का देवबंद में डेरा

-संदिग्‍धों के बारे में आईबी को पठानकोट हमले के बाद इनपुट मिलने शुरू हुए थे।

-खुफिया विभाग सहित कई इंटेलिजेंस एजेंसियों ने देवबंद में डेरा डाल दिया है।

-पकड़े गए संदिग्‍ध स्लीपर सेल के बताए जा रहे हैं।

सुबह 5 बजे पहुंचे थे अधिकारी

-सहारनपुर के देवबंद कस्बे से बडजियाउलहक निवासी शाकिर पुत्र सईद को गिरफ्तार किया गया है।

-पुलिस उसे अपने साथ दिल्‍ली ले गई है। सूत्र बताते हैं कि करीब एक दर्जन से अधिक दिल्ली पुलिस के अधिकारी सुबह करीब पांच बजे देवबंद पहुंचे।

-उन्होंने कई स्थानों पर छापेमारी करने के बाद मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी शाकिर पुत्र सईद को गिरफ्तार किया।

-इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवक की मां और अन्य परिजनों ने शाकिर को उठाकर ले जाने की जानकारी स्‍थानीय पुलिस को दी।

सीओ देवबंद योगेंद्र पाल सिंह ने कहा

-मामले की पूरी जानकारी की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

-दिल्ली पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story