TRENDING TAGS :
यूपी बोर्ड के टाॅपरों की काॅपियां अगले साल से होंगी सार्वजनिक
यूपी बोर्ड के टाॅपरों की काॅपियां अगले साल से होंगी सार्वजनिक
लखनऊ: यूपी बोर्ड के टाॅपरों की काॅपियां अगले साल से सार्वजनिक की जाएंगी। जिससे किसी तरह के शक की संभावना को समाप्त किया जा सके। इसके अलावा शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं लिए जाने का सरकार ने फैसला लिया है।
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने राजधानी लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान में गुरूवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ‘ग्रीष्मकालीन विचार गोष्ठी और सम्मेलन राज्य परिषद’ में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी गरिमा बनाए रखें। शिक्षकों से अपील कि वे बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दें। डॉ. दिनेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, संजय अग्रवाल को अंशकालिक शिक्षकों के लिए नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए।
Next Story