×

CM अखिलेश पर किया आपत्तिजनक कमेंट, महोबा में छात्र जेल भेजा गया

Rishi
Published on: 24 May 2016 11:20 PM IST
CM अखिलेश पर किया आपत्तिजनक कमेंट, महोबा में छात्र जेल भेजा गया
X

महोबाः फेसबुक पर सीएम अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में एक छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला?

-श्रीनगर कस्बे के रहने वाले वेदांत गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट किया था।

-सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजयराज यादव के पोस्ट पर कमेंट किया था।

-अजयराज ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

-पुलिस ने वेदांत गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

-उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस?

-एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

-वेदांत पर धारा 153 (क) और 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story