×

DEVELOPING UP: अब 6 महीने में पास किया जाएगा उद्योगों का नक्शा

Rishi
Published on: 14 July 2016 6:09 AM IST
DEVELOPING UP: अब 6 महीने में पास किया जाएगा उद्योगों का नक्शा
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव के मुख्य सलाहकार और यूपीएसआईडीसी के चेयरमैन आलोक रंजन ने उद्योग लगाने वालों के हित में कई सौगातों का बुधवार को ऐलान किया। इनमें तमाम ऐलान ऐसे हैं, जिनकी मांग उद्योगपति कई साल से कर रहे थे। सौगातों के तहत अब 6 महीने में ही उद्योगों के लिए नक्शा पास कर दिया जाएगा।

और क्या दिए निर्देश?

-आलोक रंजन ने यूपीएसआईडीसी के निदेशक मंडल की बैठक की।

-तय वक्त में नक्शा न पास होने पर इसे पास मान लिया जाएगा।

-स्लो मूविंग एरिया में उद्योगपतियों से अवस्थापना विकास होने तक विस्तारण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

-गड्ढे या तालाब वाली जमीनों की जगह उद्योग लगाने के लिए दूसरी जमीन दी जाएगी।

-अविकसित जमीन पर समय अवधि बढ़ाकर पांच साल की जाएगी।

और क्या फैसले हुए?

-अगर उद्योगपति पांच साल में फैक्टरी नहीं लगा पाते तो विस्तारण शुल्क के लिए ज्यादा वक्त दिया जाएगा।

-आलोक रंजन औद्योगिक क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

-जमीनों से जुड़े मुकदमों में कोर्ट के दिशानिर्देश के बाद ही विचार होगा।

-इकाई के नाम बदलने को 15 दिन में ही क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रबंध निदेशक को भेजेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story