TRENDING TAGS :
CM योगी बोले- पूरा प्रदेश मेरा है, हम इटावा वाला हाल नहीं होने देंगे
देश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को 'देवी अवार्ड' समारोह में पहुंचे। सीएम ने 10 महिलाओं को पुरस्कृत किया।
लखनऊ: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को 'देवी अवार्ड' समारोह में पहुंचे। सीएम ने 10 महिलाओं को पुरस्कृत किया। यह कार्यक्रम सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण इंडिया की पहली महिला शार्प शूटर 86 वर्षीय चंद्रो तोमर रहीं।
बता दें, कि यह अवार्ड मीडिया समूह 'The Sunday Standard' की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच पर सीएम योगी के साथ एडोटोरियल डायरेक्टर प्रभु चावला मौजूद रहे। मंच से सीएम योगी ने कहा, ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं का सम्मान होता है। सीएम ने महिलाओं को नव दुर्गा की संज्ञा दी।
हर जगह बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सीएम योगी ने लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। उसी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'जिन पायलटों ने मेट्रो को चलाया वो भी दो महिलाएं ही थीं। हर जगह महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।'
पहली बार किसी सीएम ने बाढ़ को लेकर मीटिंग की
सीएम योगी ने प्रोग्राम में प्रभु चावला से 'सीधी बात' के दौरान कहा, कि जब उनकी सरकार आयी, तो यूपी का खजाना खाली हो चुका था। उन्होनें विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, कि पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सीएम ने बाढ़ को लेकर मीटिंग की। मैंने तीन बार मीटिंग किया है। खुद जाकर बाढ़ के हालात दिन दिनभर देखे हैं, सचिव लेवल के अधिकारियों को काम में लगाया। आम लोगों की तरह यूपी के मंत्रियों ने बाढ़ के दौरान आम लोगों के लिए काम किया है।
पूरा प्रदेश मेरा है
सीएम योगी ने कहा,' उनकी सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा, इटावा की तरह मेरे गृह जिले में लाइट नहीं दी गई, पूरा प्रदेश मेरा है, पिछली सरकार की तरह इटावा वाला हाल नहीं होगा। अब 75 जिलों में एक समान बिजली देना मेरा काम है।'