TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज दिल्ली आएगा तारिषी जैन का शव, गुड़गांव में होगा अंतिम संस्कार

Newstrack
Published on: 4 July 2016 10:08 AM IST
आज दिल्ली आएगा तारिषी जैन का शव, गुड़गांव में होगा अंतिम संस्कार
X

फिरोजाबाद: बंग्‍लादेश के ढाका में हुए आतंकी हमले में मारी गई तारिषी का शव सोमवार को ढाका से दिल्ली लाया जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। तारिषी का अंतिम संस्कार गुड़गांव में किया जाएगा। तारिषी के परिजन फिरोजाबाद से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं।

दोस्‍तों के साथ डिनर करने गई थी तारिषी

-तारिषी कैलिफोर्नियां यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।

-वह छ़ट्टियां बिताने परिवार के साथ ढाका अाई थी।

-शुक्रवार को वह दोस्‍तों के साथ ढाका में रेस्‍टोरेंट में डिनर करने गई थी तभी आतंकी हमला हो गया।

यह भी पढ़ें... इरफान खान ने की ढाका हमले की निंदा, पूछा- अब क्यों चुप हैं मुसलमान

परिवार ढाका में कपड़ेे का कारोबार करता है

-तारिषी के पिता संजीव जैन मूलतः फिरोजाबाद के सुहागनगर के रहने वाले हैं।

-करीब 10 साल पहले वे कपड़े के कारोबार के सिलसिले में ढाका गए थे।

-बिजनेस सफल होने पर परिवार वहीं शिफ्ट हो गया।

परिजनों ने शव को दिल्‍ली लाने की मांग की थी

-इससे पहले परिजनों ने मांग की थी कि प्‍लेन से तारिषी का शव दिल्ली ना लाया जाए बल्कि आगरा भेजा जाय।

-उनका कहना था कि फिरोजाबाद और आगरा की दूरी मात्र 50 किमी है और आगरा में सैनिकों का एयरपोर्ट भी है।

-जिससे हमें उसका शव जल्द से जल्द मिल सके और उसका अंतिम संस्कार जल्दी हो सके।

-लेकिन तारिषी के पिता का गुड़गांव में भी फ्लैट है तारिषी के चाचा ने बताया कि दिल्‍ली शव लाने में देर होगी।

-इसलिए प्‍लान बदला गया और अब गुड़गांव में ही शव का अंतिम संस्‍कार होगा।

-तारिषी की मौसी ने बताया कि आख़िरी बार तारिषी और उनकी माँ से कब और कैसे हुई थी।

तारिशी की मौसी ऐनी जैन ने कहा कि

-पिछले दिनों हमारी मम्मी की तबियत खराब थी तब आरिषी आई थी उन्हें देखने उसके लिए मैंने लंच बनाया था।

-उसे बहुत पसंद आया था आज मैंं उसे बहुत मिस कर रही हूं।

-शुक्रवार को भैया का फोन आया कि तारिषी एक होटल में फंसी हुई है

-तब मैंने उसकी मम्मी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि कैसे भी तारिषी को बचा लो।

-संडे को उसे फिरोजाबाद आना था लेकिन ये दुर्भाग्य है कि सोमवार को हम उसका शव देखेंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story