TRENDING TAGS :
डिंपल बोलीं- आपके भैया के खिलाफ हुई थी ऐसी साजिश कि रह जाए सिर्फ चाबी और भाभी
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन 17 फरवरी (शुक्रवार) को सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने यूपी के औरैया जिले में एक जनसभा को संबोधित किया।
औरैया: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन 17 फरवरी (शुक्रवार) को सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव ने यूपी के औरैया जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए सपा सरकार के कामों को गिनाया और परिवार की कलह का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
चाबी-भाभी, दोनों अखिलेश भैया के साथ
-डिंपल यादव ने परिवार के झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपको बताती हूं कि समाजवादी साइकिल कैसे बची।
-उन्होंने कहा कि परिवार में ऐसी साजिश रची गई थी कि अखिलेश भैया के पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाए।
-लेकिन आज आप लोगों के प्यारा और समर्थन की वजह से चाबी और भाभी दोनों ही आपके अखिलेश भैया के साथ हैं।
-डिंपल ने कहा कि आपके भैया ने बड़ा दिल दिखाया।
-उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
-यह गठबंधन इसलिए किया गया है जिससे विकास की रफ्तार ना रुके।
-यह आपके भैया का चुनाव है।
-आप अपने भैया के साथ खड़े हो गए तो विकास की गंगा आगे और भी तेज बहेगी।
-डिंपल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को एक बार फिर जिताकर प्रदेश की सेवा करने का मौका दें।
यह भी पढ़ें ... …तो अब इस तरह मोदी के रंग में रंगने लगे हैं राहुल-डिंपल, अाप ही बताइए रंगे कि नहीं रंगे!
पीएम मोदी और मायावती पर साधा निशाना
डिंपल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी ऐसी है जिसने हाथियों को लाईन में खड़ा कर दिया।
जबकि दूसरी पार्टी जिसने नोटबंदी कर लोगों को लाईन में खड़ा कर दिया।
डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वो रेडियो पर मन की बात तो घंटों तक करते हैं, लेकिन कभी काम की एक बात तक नहीं करते हैं।