TRENDING TAGS :
अब डिंपल यादव ने बताया 'कसाब' का मतलब, बोलीं- मोदी जी के ना विचार अच्छे ना वाणी
सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार (25 फरवरी) को गोंडा के मेहनौन में जनसभा को संबोधित किया।
गोंडा: सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार (25 फरवरी) को गोंडा के मेहनौन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डिंपल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने बिजली को भी अलग-अलग धर्मों में बांट दिया। भला बिजली भी कहीं हिंदू-मुस्लिम होती है।
यह भी पढ़ें ... … तो चुनावी समर में कुछ इस तरह PM मोदी ने एक साथ खेला हिंदू और इमोशनल कार्ड
इसके साथ ही डिंपल ने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के कसाब वाले बयान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'क' से कंप्यूटर, 'स' से स्मार्टफोन, 'ब' से बहनों के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं। हम एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं, आने वाले समय में जानवरों के लिए भी एंबुलेंस और दवाई आपके गांव तक पहुंचाएंगे। बता दें कि यूपी में पांचवें चरण में गोंडा समेत 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान 27 फरवरी को होना है।
यह भी पढ़ें ... गोरखपुर में गरजे BJP अध्यक्ष अमित शाह, कहा- ‘कसाब’ ने किया UP का बंटाधार
और क्या बोलीं डिंपल यादव
-मन की बात करने वालों ने काम की बात नहीं की।
-मोदी जी के ना विचार अच्छे ना वाणी।
-बीजेपी के लोग कानून व्यवस्था को लेकर झूठ बोलते हैं।
-केंद्र सरकार ने यूपी के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
-यूपी का चुनाव हमारे बच्चों के भविष्य का चुनाव है।
यह भी पढ़ें ... स्मृति ईरानी बोलीं- यहां तो जब CM अखिलेश की पत्नी ही सुरक्षित नहीं, तो भला औरों का क्या हाल
डायलाॅगबाजी ना करें स्मृति ईरानी
इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा डिंपल यादव पर की गई बदसलूकी पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर डिंपल ने कहा कि स्मृति तो सिनेमा लाइन से हैं। वह बस डायलाॅगबाजी करती हैं।