×

कबीर खान को उनकी फिल्म फैंटम के लिए पाकिस्तानियों ने दिखाया जूता

Admin
Published on: 27 April 2016 2:57 PM IST
कबीर खान को उनकी फिल्म फैंटम के लिए पाकिस्तानियों ने दिखाया जूता
X

कराची: मार्केटिंग सेमिनार मारकॉन 2016 में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए बालीवुड डायरेक्टर कबीर खान को कराची में विरोध का सामना करना पड़ा। कबीर खान की बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फैंटम से नाराज पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने कबीर खान को जूता तक दिखाया।

फैंटम से नाराज हैं पाकिस्तानी, हुई थी पाकिस्तान में बैन

-लाहौर जा रहे कबीर खान को कराची एयरपोर्ट पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।

-प्रदर्शनकारी फैंटम में पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी की भूमिका से नाराज है।

-साथ ही सैफ अली खान के फिल्म में मे डायलाग घर में घुसकर मारुंगा से भी पाकिस्तान के लोग नाराज है।

इस फिल्म को पाकिस्तान में हाफिज सईद की याचिका पर बैन कर दिया गया था। दरअसल इस फिल्म में दिखाए गये 26/11 के जिस आरोपी को सैफ अली खान मारता है वो पूरी तरह असल जिंदगी में हाफिज सईद से मिलता जुलता है।

कबीर खान को बजरंगी भाईजान के लिए बिठाया था सिर आखों पर

पाकिस्तान में जूता दिखा रहे प्रदर्शनकारियों ने कबीर खान को उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए पाकिस्तान मे काफी तारीफ मिली थी। फैंटम को लेकर इस विरोध के बावजूद कबीर खान बिना कुछ बोले लाउंज में चले गये।



Admin

Admin

Next Story