×

सोशल मीडिया पर देवी के अपमान से मचा बवाल, एक अरेस्‍ट, चार फरार

Admin
Published on: 21 March 2016 9:47 AM IST
सोशल मीडिया पर देवी के अपमान से मचा बवाल, एक अरेस्‍ट, चार फरार
X

बलरामपुर: सोशल मीडिया पर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाली एक तस्वीर वायरल होने से बवाल मच गया है। इसमें एक हिंदू देवी के ​चित्र पर कुत्ते को पेशाब करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद आक्रोशित हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। हिंदुओं ने चेतावनी दी कि अगर रिपोर्ट लिखकर आरोपियों को धार्मिक उन्माद फैलाने और रासुका के तहत का नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें... डायरेक्टर मुजफ्फर अली के विज्ञापन ने कराई यूपी सरकार की फजीहत

क्‍या है पूरा मामला

-बीते दिनों सोशल मीडिया पर देवी की प्रतिमा काे गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था।

-इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश था और इस तस्‍वीर को पोस्ट करने वाले व्यक्ति की खोज-बीन चल रही थी।

-रविवार को पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को अरेस्‍ट किया है।

-पूछताछ में उसने चार अन्य लोगों के नाम बताए हैं।

-पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें...IMPACT:प्रशासन ने लिया एक्शन,राधा की अर्धनग्न तस्वीर लगी होर्डिंग बदली

हिंदू संगठनाें ने की कार्यवाही की मांग

-आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पाकर भाजपा,हिंदू युवा वाहिनी और आरएसएस के सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए।

-आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

-इस दौरान काफी देर तक प्रभारी निरीक्षक की गैर मौजूदगी में नारेबाजी होती रही।

-उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

-इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन को एक दिन के अंदर कार्यवाही की बात कही है।



Admin

Admin

Next Story