×

हिंदुओं के पलायन से प्रशासन का इनकार, सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट

Rishi
Published on: 17 Jun 2016 1:38 AM GMT
हिंदुओं के पलायन से प्रशासन का इनकार, सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट
X

शामलीः शामली जिला प्रशासन ने कैराना से हिंदुओं के पलायन पर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। इसमें दावा किया गया है कि रंगदारी और बदमाशों के डर से सिर्फ तीन लोग ही कैराना छोड़कर गए। एक बयान में शामली के डीएम सुजीत कुमार ने कहा है कि पुलिस ने भी तीनों लोगों के मामले में वक्त पर कदम उठाए थे।

प्रशासन ने दी है ये रिपोर्ट

-67 लोग 10 साल में और 179 लोग 4-5 साल में कैराना से गए, 3 परिवार रंगदारी मांगने पर गए।

-73 लोग पिछले 3 साल में व्यापार, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य कारणों से गए।

-16 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 के परिवार कैराना में ही रहते हैं।

-7 परिवारों के नाम हुकुम सिंह की लिस्ट में दो बार लिखे गए हैं।

-5 लोग सरकारी नौकरी में थे, 27 परिवार अभी भी कैराना में रहते हैं।

क्या कहते हैं डीएम?

-डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक डर की वजह से 3 लोगों ने कैराना छोड़ा।

-उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने तीनों की शिकायत पर वक्त पर कदम उठाया था।

-पुलिस कार्रवाई के बावजूद तीनों लोग कैराना छोड़कर गए।

-ये सभी पानीपत, सूरत और अन्य जगह गए, लेकिन कैराना में अभी भी इनकी प्रॉपर्टी है।

-डीएम के मुताबिक लिस्ट में बताए गए लोगों में से कई शामली या जिले के अलग-अलग जगहों पर रहते हैं।

-प्रशासन का ये भी दावा है कि कैराना से गए लोग भी व्यापार के सिलसिले में यहां आते रहते हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story