×

VIDEO: झाड़ियों में था नवजात शव, कुत्ते नोंचकर घसीट लाए सड़क पर

Admin
Published on: 20 Feb 2016 1:41 PM IST
VIDEO: झाड़ियों में था नवजात शव, कुत्ते नोंचकर घसीट लाए सड़क पर
X

कानपुर: शनिवार को दादानगर इलाके में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े नवजात के शव को कुत्ते नोंचकर सड़क पर खींच लाए। लोगों ने शव के साथ कुत्तों को देखा तो पहले उन्हें भगाया और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुत्तों के नोंचने और घसीटने की वजह से नवजात के शव की हालत और खराब हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

चाइल्ड लाइन के को-ऑर्डिनेटर विनय कुमार झा के मुताबिक, नवजात शिशुओं के शव और भ्रूण मिलने की सबसे बड़ी वजह लिंग भेद है। लोग लड़कियों को जन्म देना पसंद नहीं करते हैं । इस वजह से लड़कियों के शव और भ्रूण मिलनें की घटनाएं ज्यादा होती हैं।



Admin

Admin

Next Story