×

पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DON शहाबुद्दीन का है करीबी

Rishi
Published on: 15 May 2016 7:54 PM GMT
पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DON शहाबुद्दीन का है करीबी
X

सीवानः बिहार के सीवान में दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की हत्या के मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल उस पर एक्साइज एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। उपेंद्र आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का करीबी है। उसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शहाबुद्दीन पर है हत्या कराने का आरोप

-आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर राजदेव की हत्या कराने का आरोप है।

-शहाबुद्दीन फिलहाल कत्ल के मामले में सीवान जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

-लालू यादव ने अप्रैल में ही उसे आरजेडी कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था।

-शहाबुद्दीन के खिलाफ राजदेव ने कई खबरें लिखी थीं।

कौन है उपेंद्र सिंह?

-शहाबुद्दीन के करीबी उपेंद्र सिंह का ईंट का कारोबार है।

-1990 से 2005 तक वह शहाबुद्दीन के शार्प शूटरों को मदद देता था।

-इसी दौर में कई कत्ल और अपहरण की घटनाओं में उसका नाम भी आया था।

पुलिस अफसर ने की तस्दीक

-सीवान पुलिस के अफसर सौरभ साह ने उपेंद्र का शहाबुद्दीन से लिंक बताया है।

-तीन अन्य आरोपियों के भी शहाबुद्दीन से संबंध होने की तस्दीक हुई है।

-उपेंद्र सिंह एक अन्य शूटआउट के लिए यूपी से शार्प शूटर लेकर आया था।

-राजदेव की हत्या में भी यूपी के शूटरों का हाथ होने का शक है।

राजदेव की पत्नी बोली, राजनीतिक कारणों से हत्या

-पत्रकार की पत्नी आशा देवी ने राजनीतिक कारणों से हत्या का आरोप लगाया।

-पति की किसी से निजी दुश्मनी न होने की बात कही।

-अंतिम सांस तक पति के हत्यारों के खिलाफ जंग लड़ने का एलान किया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story