×

फ्रांस की 2 दिवसीय यात्रा के लिए ट्रंप रवाना, इमैन्युएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

By
Published on: 13 July 2017 4:26 AM GMT
फ्रांस की 2 दिवसीय यात्रा के लिए ट्रंप रवाना, इमैन्युएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात
X

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के लिएरवाना हो गए। इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गुरुवार को पेरिस पहुंचने पर ट्रंप का मैक्रों द्वारा स्वागत किया जाएगा। वह शुक्रवार को वार्षिक बास्टिल दिवस के जश्न में भी शामिल होंगे।

ट्रंप और देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान बुधवार दोपहर को एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से फ्रांस के लिए रवाना हुआ।

इस दौरे के लिए ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच.आर.मैक्मास्टर और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक गैरी कोह्न भी हैं।

मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजेट मैक्रों होटल डेस इनवालिडेस में ट्रंप और मेलानिया की अगुवाई करेंगे।

Next Story