×

जयमाल के बाद दूल्हे ने मांगी स्कॉर्पियो, बिना दुल्हन लिए बारात वापस

Newstrack
Published on: 26 Feb 2016 9:16 AM GMT
जयमाल के बाद दूल्हे ने मांगी स्कॉर्पियो, बिना दुल्हन लिए बारात वापस
X

बुलंदशहर: दहेज लोभी एक दूल्हे ने स्कॉर्पियो न मिलने पर फेरे लेने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, वो बिना दुल्हन को साथ लिए बारात लेकर वापस चला गया। ये मामला कोतवाली देहात के गांव गांगरौल का है। फिलहाल दोनों पक्ष के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की जारी है।

क्या है पूरा मामला ?

-कुछ महीने पहले जयपाल की बेटी रीना की शादी गाजियाबाद के संजयनगर निवासी अजय पुत्र बृजपाल से तय हुई थी।

-24 फरवरी को रीना की बारात आई। पिता ने शादी में करीब 5 लाख रुपए खर्च किए थे।

-जयमाल होने के बाद ही दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की।

-12 लाख रुपए की गाड़ी देने में असमर्थ पिता ने अपने हाथ खड़े कर दिए।

-इस बात से गुस्साए दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया और बारात लेकर वापस लौट गया।

दुल्हन की फाइल फोटो दुल्हन की फाइल फोटो

देर रात से ही दोनों पक्षों में हो रही बातचीत

-बारात वापस आने के बाद से ही दोनों पक्षों में बातचीत हो रही है।

-दुल्हन पक्ष लगातार दूल्हे पक्ष को समझाने की कोशिश कर रहा है।

-जब बात नहीं बनी तो दुल्हन पक्ष पुलिस चौकी में केस दर्ज कराने पहुंच गया।

-इस पर वर पक्ष ने उन्हें केस दर्ज कराने से रोका और समझाने की कोशिश की।

क्या कहना है कोतवाल का ?

-कोतवाल केपीएस चहल ने बताया कि दोनों पक्ष बातचीत के जरिए समस्या का हल निकलने में जुटे हैं।

-आरोपी दूल्हे के खिलाफ अगर केस दर्ज होता है तो दूल्हे और उसके संबंधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story