TRENDING TAGS :
'बाबा साहब ने अपने साथ हुए व्यवहार की छाया संविधान पर नहीं पड़ने दी'
लखनऊ: अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द किए जाने का बचाव करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, कि 'प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस में सम्मान के साथ तस्वीर लगाई जाए और महापुरुष के नाम पर छुट्टी नहीं बल्कि डिवेट होनी चाहिए।'
सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'बड़े को छोटा करना महानता नहीं बल्कि छोटे को बड़ा करना महानता है, जिसे बाबा साहब ने अर्जित किया। छुआछूत की कुरुति के कारण समाज में विकृत पैदा हुई, जिसे बाबा साहब को भी अपने बचपन में भुगतना पड़ा था।' ये बातें उन्होंने बुधवार (6 दिसंबर) को राजधानी के हज़रतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में कही। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे।
संविधान शिल्पी के रूप में भूमिका अविस्मरणीय
सीएम योगी ने अंबेडकर पर सम्बोधन में कहा, 'बाबा साहब खुद समाज में व्याप्त विकृति के बीच पैदा हुए। इसका दंश उन्हें अपने बचपन में झेलना पड़ा था। एक छोटी सी जगह जन्म लेने के बावजूद उन्होंने शिक्षा की उच्चतम डिग्री हासिल की। संविधान शिल्पी के रूप में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है। बाबा साहब ने अपने साथ हुए व्यवहार की छाया संविधान पर नहीं पड़ने दी।'
पीएम ने 'पंचतीर्थ' के रूप में विकसित किया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '2014 में जब केंद्र में नरेद्र मोदी जी की सरकार बनी, तो पहली उन्होंने इस स्थान जहां बाबा साहब ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल गुज़ारे थे, उन्हें पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया। पीएम मोदी के प्रयासों से ही इंग्लैंड के जिस भवन में बाबा साहब ने अपनी शिक्षा प्राप्त की थी, उसे भारत सरकार ने विदेश में पढ़ने जाने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए मुहैया कराया।'