TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लेनिन-पेरियार-श्यामा प्रसाद के बाद अंबेडकर की प्रतिमा बनी निशाना

aman
By aman
Published on: 7 March 2018 3:00 PM IST
लेनिन-पेरियार-श्यामा प्रसाद के बाद अंबेडकर की प्रतिमा बनी निशाना
X
लेनिन-पेरियार-श्यामा प्रसाद के बाद अंबेडकर की प्रतिमा बनी निशाना

मेरठ: मवाना खुर्द में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के बाद इलाके में तनाव है। दलित समाज के लोगों ने बुधवार (07 मार्च) को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों से सड़क पर जाम लगाया, तो उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई। अधिकारियों ने मौके पर नई प्रतिमा लगवाए जाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, छोटा मवाना में ग्राम पंचायत के तालाब की भूमि पर काफी समय पूर्व दलित समाज द्वारा बाबा अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा को लेकर कई बार टकराव के हालात बन चुके हैं। वहीं ग्राम पंचायत और दलित समाज के बीच चल रहे वाद में कोर्ट ने विवादित स्थान पर कोई भी नया निर्माण न किए जाने के आदेश दिए हैं। बीते 4 अगस्त को भी शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ दी थी और जमकर बवाल हुआ था।

ताजा मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात शरारती तत्वों ने किसी समय बाबा साहेब की मूर्ति खंडित की। सुबह खंडित मूर्ति देख दलित समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहन चालकों से मारपीट का प्रयास भी किया गया और वाहनों की लंबी कतारे लग गईं।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव और सीओ यूएन मिश्रा पांच थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाबुझा कर सड़क से हटाया। लेकिन ग्रामीण नई प्रतिमा की स्थापना न होने तक सड़क किनारे धरना देकर बैठ गए। सीओ और एसडीएम नई मूर्ति लेने के लिए रवाना हो चुके हैं, मगर ग्रामीणों का हंगामा जारी है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story