×

Ayodhya News: राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- 'बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा'

Ayodhya News: राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि सभी व्यक्तियों को भेदभाव के परिप्रेक्ष्य से ऊपर उठकर बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा क्योंकि जब युवा पीढ़ी विकसित होंगी, पढ़ी लिखी होंगी, संस्कारी होंगी ।

NathBux Singh
Published on: 28 March 2025 8:08 PM IST
Governor Anandiben Patel distributes appointment letters to Anganwadi workers
X

राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु 250 प्री स्कूल किट्स, 338 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गैस कनेक्शन वितरण एवं इतने ही खाना बनाने के लिए बर्तनों का सेट आदि का वितरण तथा नवनियुक्त 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में पूज्य संत व समाजसेवी रमेश भाई ओझा महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से की गई तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों का आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

बेटियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें

राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य संत रमेश भाई ओझा ऐसे संत है जो शिक्षा क्षेत्र के साथ सालो से जुड़े हुए हैं और शिक्षा में भी सबसे ज्यादा बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अटल आवासीय शिक्षा का भी अपनी कथाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कर बेटियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। पूज्य संत के द्वारा अपनी कथाओं में ज्यादातर बात शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा आदि के विषयों में आम जनमानस को जागरूक किया करते है।

राज्यपाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा जो मनमोहक व सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है, ऐसे बच्चों को तैयार करना ये बहुत ही कठिन होता है तथा अवध विश्वविद्यालय की छात्रा सृजनिका मिश्रा के द्वारा विकसित भारत की संकल्पना तथा छात्र अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा लौह पुरूष सरदार पटेल एवं राष्ट्रीय एकता पर की गयी प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार तैयार करना चाहिए कि उनको विद्या के ज्ञान के साथ साथ सामाजिक तौर तरीके प्रस्तुतीकरण आदि का भी विकास किया जाय तभी हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकेगा।

बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा

उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को भेदभाव के परिप्रेक्ष्य से ऊपर उठकर बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा क्योंकि जब युवा पीढ़ी विकसित होंगी, पढ़ी लिखी होंगी, संस्कारी होंगी, हमारी परम्पराओं को अच्छी तरह से जानती होंगी कि इसके पीछे लक्ष्य क्या है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।

मा0 राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या की प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराते हुये वहां बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जो प्रयास किये गये है वही प्रयास प्रदेश के सभी जनपदों में कराकर पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाया जायेगा। इसके साथ ही अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों यथा-रेलवे स्टेशन, बाजार, पुलिस स्टेशन आदि का भ्रमण कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री की परीक्षा व टेªनिंग के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के विषयों पर भी कार्य किया जा रहा है वह भी प्रशंसनीय है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को 08 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के जनपदों में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेरे द्वारा विभिन्न जनपदों में प्रतिभाग किया गया और देखा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के साथ साथ महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है और विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भारत के ग्रामीण इलाकों में नन्हें मुन्हों बच्चों व गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए बना मंच है। यह मंच नन्हें मुन्हों बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और खेल आधारित शिक्षा के लिए कार्य करता है। आंगनबाड़ी भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा, सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शारीरिक विकास के साथ समावेसी विकास पर आधारित है।

पूज्य संत श्री रमेश भाई ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज के विकास के साथ राष्ट्र का विकास होता है तथा धर्म व्यवस्था, समाज व्यवस्था व राज्य व्यवस्था से ही समय को सुव्यवस्थित रखते है। उन्होंने साधु वचन सुनाते हुये महिलाओं, शिशुओं, धर्म आदि के विषयों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्र का निर्माण करना है तो चरित्र का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। मा0 महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या ने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुती की गयी है तथा आंगनबाड़ी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्म का बेहतर प्रस्तुतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मां यशोदा के रूप में बच्चों का विकास किया जा रहा है उनकी इस सेवा व समर्पण की जितनी भी प्रशंसा की जाय उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा और अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल के रूप में प्रस्तुत किया जाय।

नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना कार्य प्रगति पर

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 राज्यपाल महोदय एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अयोध्या के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुविधाएं मुहैया कराने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के 1009 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराया गया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सीएसआर और विभागीय सहयोग से प्रदान किये गये किट्स, बर्तन, गैस आदि को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही सरल पारदर्शी प्रक्रिया से 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टेªनिंग स्वास्थ्य आदि का नियमित मूल्यांकन भी कराया जा रहा है एवं नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की ओर अग्रसर होते हुये अयोध्या धाम के 15 वार्ड में 70 स्थानों पर भूमि चिन्हांकन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा पदों की स्वीकृति कराकर 88 हजार से अधिक बच्चों को लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के समाप्ति तक सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित किट्स वितरण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधारित लघु फिल्म, अवध विवि की छात्रा सृजनिका मिश्रा व अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया तथा महानुभावों द्वारा 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों को किट्स, 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन, नान कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाना बनाने हेतु बर्तनों की प्रतिकात्मक वितरण, 11 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 04 इंसीनेटर का वितरण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत 04 बालको को लैपटाप वितरण सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आई0सी0डी0एस0 व बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story